पवन टरबाइन बनाने वाली दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी कंपनी सुजलॉन एनर्जी को 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 130.53 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ।
मार्क-टु-मार्केट नुकसानों के लंबे-चौड़े प्रावधान और कंपनी की ओर से खराब ब्लेडों की आपूर्ति पर मुआवजे के भुगतान के कारण जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी को 130.53 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 374.80 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 4,181.81 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,137 करोड़ रुपये से 33.2 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तुलसी आर तांती का कहना है, ‘विदेशी मुद्रा में परिवर्तनीय बॉन्ड और मार्क-टु-मार्केट घाटे से हमारे बहीखाते पर बुरा असर पड़ा। इसके अलावा खराबी वाले ब्लेड के एवज में 48 करोड़ रुपये का मुआवजा देना भी हमें भारी पड़ा। लेकिन हमें उम्मीद है कि आगे सब अच्छा रहेगा।’
टाटा मोटर्स का मुनाफा 34 फीसदी घटा
वाहन क्षेत्र की प्रमुख टाटा मोटर्स का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में कर अदायगी के बाद मुनाफा 34.14 फीसदी घटकर 346.99 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का कर अदायगी के बाद मुनाफा 526.84 करोड़ रुपये था। कंपनी की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय 6.09 फीसदी बढ़कर 7,078.85 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 6,672.65 करोड़ रुपये थी।
आर कॉम का शुध्द मुनाफा 17.31 फीसदी बढ़ा
अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस (आर कॉम) का मौजदा वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 17.31 फीसदी बढ़कर 1,530.78 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की समीक्षाधीन तिमाही में संचयी आय भी 23.30 फीसदी बढ़कर 5,645 करोड़ रुपये हो गई।
भारती एयरटेल का मुनाफा 27 फीसदी बढ़ा
दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल का चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफे में 27 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनी को इस अवधि के दौरान 2,046 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मुनफा 1,614 करोड़ रुपये था। कंपनी की ओर से बीएसई को बताया गया कि उसने यूएस जीएएपी के आधार पर अपना नतीजा जारी किया है। इसके आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी की आय में 42 फीसदी वृध्दि के साथ 9,020 करोड़ रुपये हो गई।
हिंडाल्को का शुध्द मुनाफा 12 प्रतिशत बढ़ा
आदित्य बिड़ला की प्रमुख कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का मौजूदा वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 12.30 फीसदी बढ़कर 719.30 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुध्द मुनाफा 642.57 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री बढ़कर 5,683.18 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4966.93 करोड़ रुपये थी।
एचपीसीएल को 3,219 करोड रुपये का शुध्द घाटा
सरकारी स्वामित्व वाली हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 3,218.92 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ है। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुध्द मुनाफा 853 करोड़ रुपये था। कंपनी की समीक्षाधीन तिमाही में कुल बिक्री 46.33 फीसदी बढ़कर 35,462.22 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 24,234.44 करोड़ रुपये हो गई। एचपीसीएल का 30 सितंबर को समाप्त छमाही में शुध्द घाटा 4,107.04 करोड़ रुपये रहा।
पावर ग्रिड का मुनाफा 7 फीसदी बढ़ा
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में कर पश्चात मुनाफा 6.79 फीसदी बढ़कर 396.43 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कर पश्चात मुनाफा 371.22 करोड़ रुपये था।
पावर ग्रिड की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 1,672.97 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,112.60 करोड़ रुपये थी। कंपनी का 30 सितंबर को समाप्त छमाही में कर पश्चात मुनाफा 14.72 फीसदी घटकर 702.12 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 823.40 करोड़ रुपये था।
नाल्को का शुध्द मुनाफा 1 फीसदी बढ़ा
नैशनल एल्युमीनियम कंपनी (नाल्को) का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 1.08 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ 444.46 करोड़ रुपये हो गया। नाल्को की ओर से बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी का कहना है कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 439.73 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय 12.36 फीसदी बढ़कर 1,654. 50 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,472.54 करोड़ रुपये थी।
एस्सार ऑयल को 26 करोड़ रुपये का मुनाफा
रुइया के स्वामित्व वाली एस्सार ऑयल का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुध्द मुनाफा 26 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसे 14 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ था। एस्सार ऑयल ने बताया कि 30 सितंबर को समाप्त छमाही में उसका शुध्द मुनाफा बढ़कर 56 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 20 करोड़ रुपये था।
इंडिया सीमेंट्स का शुध्द मुनाफा 40 प्रतिशत घटा
इंडिया सीमेंट्स का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 39.69 फीसदी घटकर 134.27 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 222.65 करोड़ रुपये था। इंडिया सीमेंट्स की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 1,096.59 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 891.35 करोड़ रुपये थी।
इप्का का शुध्द मुनाफा 20 फीसदी घटा
दवाई बनाने वाली कंपनी इप्का लैबोरेटरीज का जुलाई-सितंबर की तिमाही में शुध्द मुनाफा 19.61 फीसदी घटकर 36.51 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्र्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 45.52 करोड़ रुपये था। इप्का लैब की समीक्षाधीन तिमाही में कुल बिक्री बढ़कर 347.55 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 286.20 करोड़ रुपये थी।
नेस्ले इंडिया का शुध्द लाभ 14 प्रतिशत बढ़ा
नेस्ले इंडिया का 30 सितंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में उसका शुध्द मुनाफा 13.52 फीसदी बढ़कर 131.76 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुध्द मुनाफा 116.06 करोड़ रुपये था। कंपनी की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 1,115.79 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 912.40 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के मुनाफे पर जिंस की कीमतों में वृध्दि के असर देखने को मिला है। नेस्ले इंडिया ने हर इक्विटी शेयर पर 14.80 रुपये का इस साल दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित किया है। साथ ही कंपनी ने हर इक्विटी शेयर पर 7.50 रुपये विशेष लाभांश के वितरण को भी मंजूरी दी है।
आईवीआरसीएल इन्फ्रा का मुनाफा 62 फीसदी बढ़ा
अभियांत्रिकी फर्म आईवीआरसीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर्स ऐंड प्रोजेक्ट्स का 30 सितंबर, 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुध्द मुनाफा 61.93 फीसदी बढ़कर 57.10 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का शुध्द मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 35.26 करोड़ रुपए था। आईवीआरसीएल की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय 1,136.60 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 888.46 करोड़ रुपये थी।
पूर्वांकर प्रोजेक्ट्स का शुध्द लाभ 16 प्रतिशत घटा
रियल एस्टेट की कंपनी पूर्वांकर प्रोजेक्ट्स ने निर्माण कार्य में लगने वाली सामग्री की बढ़ती लागत और कीमतों पर दबाव के कारण 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान शुध्द लाभ में 16.16 प्रतिशत का घाटा दर्ज किया है। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का शुध्द लाभ 50.47 करोड़ रुपये रह गया। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का राजस्व 1.15 प्रतिशत बढ़कर 139.37 करोड़ रुपये हो गया और समान अवधि में कंपनी का परिचालन लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 23.76 प्रतिशत बढ़कर 51.33 करोड़ रुपये हो गया।
एमएमटीसी का शुध्द मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़ा
सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख ट्रेडिंग कंपनी एमएमटीसी का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 30.32 फीसदी बढ़कर 48.78 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुध्द मुनाफा 37.43 करोड़ रुपये था।
एमएमटीसी की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 12,489.10 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 5,920.02 करोड़ रुपये थी। 30 सितंबर को समाप्त छमाही में कंपनी का शुध्द मुनाफा बढ़कर 100.54 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में 76.36 करोड़ रुपये था।