सुप्रिया लाइफसाइंसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को गुरुवार को आईपीओ खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर पूरे आवेदन मिल गए. जिसमें खुदरा निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया का योगदान रहा। इस आईपीओ को पेश शेयरों के मुकाबले कुल मिलाकर 2.33 गुना आवेदन मिल चुकेहैं और यह जानकारी नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों से मिली।
खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 11.84 गुना आवेदन मिले हैं जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 66 फीसदी आवेदन हासिल हुए हैं। सुप्रिया लाइफसाइंसेज के आईपीओ में 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि 500 करोड़ रुपये तक का ओएफएस है। कंपनी ने इसका कीमत दायरा 265 से 274 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
बुधवार को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 315 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी पूंजीगत खर्च, कर्ज के भुगतान और कंपनी के सामान्य कामकाज पर करेगी।
सुप्रिया लाइफसाइंसेज एपीआई की प्रमुख भारतीय विनिर्माता व आपूर्तिकर्ता है और इसका ध्यान शोध व विकास पर है। इस आईपीओ का कामकाज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और ऐक्सिस बैंक संभाल रहे हैं।
