सुप्रिया लाइफसाइंस की मंगलवार को एक्सचेंजोंं पर शानदार शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले 55 फीसदी की बढ़त के साथ 425 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। हालांकि कारोबारी सत्र में इस शेयर ने सूचीबद्धता का कुछ लाभ गंवा दिया और अंत में इश्यू प्राइस के मुकाबले 42.5 फीसदी की बढ़त के साथ 390 रुपये पर बंद हुआ। सूचीबद्धता के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3,141 करोड़ रुपये बैठता है।
सुप्रिया लाइफसाइंस के आईपीओ को 74 गुना बोली मिली थी। इस आईपीओ की संस्थागत श्रेणी में 33 गुना आवेदन मिले थे जबकि धनाढ्य निवेशकों की श्रेणी में 166 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 57 गुना आवेदन हासिल हुए थे। कंपनी ने आईपीओ का कीमत दायरा 265 से 274 रुपये प्रति शेयर तय किया था।
700 करोड़ रुपये के आईपीओ में 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए जबकि 500 करोड़ रुपये का ओएफएस था। कंपनी के प्रवर्तक सतीश वमन वाघ ने इस आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और ऐक्सिस कैपिटल लिमिटेड इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर थे। कंपनी की योजना इस रकम का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च और उधार चुकाने में करने की है। सुप्रिया लाइफसाइंसेज एपीआई की विनिर्माता है। कंपनी 38 एपीआई की पेशकश करती है।
सुप्रिया लाइफसाइंस भारत से निर्यातित एपीआई में क्लोरोफिनिरेमाइन मालएट व केटामाइन हाइड्रोक्लोराइड की वित्त वर्ष 2017 व 2021 के बीच सबसे बड़ी निर्यातक रही है, जिसका योगदान क्रमश: 45-50 फीसदी व 60-65 फीसदी रहा है।
कंपनी ने एशिया, यूरोप, लैटिन अमेरिका और उत्तर अमेरिका के 86 देशों को अपने उत्पादों का निर्यात किया है, जो वॉल्यूम के लिहाज से भारत से होने वाले एपीआई निर्यात में 31 फीसदी का योगदान है।
अजंता फार्मा करेगी शेयरों की पुनर्खरीद
दवा कंपनी अजंता फार्मा ने मंगलवार को कहा कि उसके बोर्ड ने 286 करोड़ रुपये तक की शेयर पुनर्खरीद योजना को मंजूरी दी है। इसके तहत कंपनी अधिकतम 2,550 रुपये प्रति शेयर की दर से पुनर्खरीद करेगी। अजंता फार्मा ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के बोर्ड ने दो रुपये अंकित मूल्य के 11,20,000 पूर्ण चुकता शेयरों को अधिकतम 2,550 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदने को मंजूरी दी है। शेयरों की पुनर्खरीद के लिए कुल भुगतान 356 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगा। इसमें शेयर पुनर्खरीद के लिए 286 करोड़ रुपये और कर भुगतान के लिए 70 करोड़ रुपये की राशि शामिल हैं। भाषा