टीवीएस गु्रप की कंपनी सुंदरम फास्टनर्स घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) में प्रवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 250 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च की भी योजना तैयार की है।
कंपनी की प्रबंध निदेशक आरती कृष्णा ने कहा कि कंपनी को टीकाकरण की दूसरी खुराक का चरण पूरा हो जाने के बाद वाहन खंड में सुधार की उम्मीद है। कृष्णा ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि टीकाकरण की दूसरी खुराक पूरी हो जाने के बाद वाहन उद्योग बेहतर प्रदर्शन करेगा। हम न्यून आधार की वजह से भी वाणिज्यिक वाहनों के संदर्भ में दो अंक की मजबूत वृद्घि दर्ज कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि हालांकि सेमीकंडक्टर की किल्लत से यह सेक्टर प्रभावित हुआ है और इन्वेंट्री में एक-चौथाई तक का इजाफा हो गया था। कंपनी ने कहा है कि वह घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों पर बड़ा दांव लगा रही है और दोपहिया तथा तिपहिया की आपूर्ति यूरोप तथा उत्तर अमेरिका के लिए शुरू हो चुकी है। कृष्णा ने कहा कि कंपनी विंडमिल, एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र जैसे गैर-वाहन सेगमेंटों पर ध्यान दे रही है और इनमें अपना राजस्व योगदान 32 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करना चाहती है।
सुंदरम फास्टनर्स ने 30 सितंबर, 2021 को समाप्त सितंबर तिमाही में समेकित शुद्घ लाभ में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत और राजस्व में 40 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की। कंपनी कच्चे माल की लागत बढऩे के बावजूद शुद्घ लाभ में इजाफा दर्ज करने में कामयाब रही है। कच्चे माल की लागत 2020-21 की
जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 352 करोड़ रुपये थी, जो चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 542 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
