सनफार्मा एडवांस रिसर्च को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुध्द हानि बढ़कर 14.70 करोड़ रुपये हो गई।
पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द घाटा 11.99 करोड़ रुपये था। सनफार्मा ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी दी कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी कुल आय घटकर 1 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1.11 करोड़ रुपये थी।
भूषण स्टील का शुध्द लाभ 25 फीसदी बढ़ा
भूषण स्टील का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 38.25 फीसदी बढ़कर 142.97 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 103.41 करोड़ रुपये था। कंपनी का 30 सितंबर को समाप्त छमाही में शुध्द मुनाफा 275.65 करोड़ रुपये हो गया जबकि उसकी कुल आय 2,837.91 करोड़ रुपये हो गई।
एमआरपीएल का शुध्द मुनाफा 93 फीसदी घटा
मैंगलूर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकलस (एमआरपीएल) ने वित्त वर्ष 2008-09 दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 92.66 फीसदी गिरकर 24.92 करोड़ रुपये हो गया। एमआरपीएल का पिछले साल की दूसरी तिमाही में कर अदायगी के बाद मुनाफा 331.74 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि शुध्द मुनाफे में गिरावट मुख्यत: 646 करोड़ रुपये के स्टॉक नुकसान के कारण हुई जो अगस्त 2008 से कच्चे तेल और पेट्रोलियम की कीमतों में तेज गिरावट के कारण हुआ। हालांकि समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की कुल कमाई भी 76.3 फीसदी बढ़कर 13,427.95 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 7,616.43 करोड़ रुपये ही थी।
टाटा टेली को 47 करोड़ रुपये का घाटा
टाटा टेली सर्विसेज महाराष्ट्र का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में उसे 47.35 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ है। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 49.31 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ था।
टाटा टेली की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय 20.72 फीसदी बढ़कर 518.29 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 429.30 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी का 30 सितंबर को समाप्त छमाही में उसका शुध्द घाटा 82.70 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसे 77.72 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ था।
टाटा टेली की समीक्षाधीन छमाही में कुल आय 1,015.18 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 836.70 करोड़ रुपये थी।
नागार्जुन कंस्ट्रक्शन का शुध्द मुनाफा बढ़ा
नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुध्द मुनाफा 25.74 फीसदी बढ़कर 42.30 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 33.64 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,056.81 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 677.53 करोड़ रुपये थी। नागार्जुन कंस्ट्रक्शन का 30 सितंबर को समाप्त छमाही में शुध्द मुनाफा बढ़कर 79.38 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 69.67 करोड़ रुपये था।
टीवी टुडे का शुध्द लाभ 41 फीसदी बढ़ा
मीडिया कंपनी टीवी टुडे नेटवर्क का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 41.49 फीसदी बढ़कर 7.57 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 5.35 करोड़ रुपये था।
कंपनी की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 66.98 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 46.42 करोड़ रुपये थी। टीवी टुडे का 30 सितंबर को समाप्त छमाही में शुध्द मुनाफा बढ़कर 16.75 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 13.34 करोड़ रुपये था।
एनएमडीसी का शुध्द लाभ 48 फीसदी बढ़ा
घरेलू खनन कंपनी एनएमडीसी का सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 47.64 फीसदी बढ़कर 944.93 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले वित्त की समान अवधि में शुध्द मुनाफा 640.02 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय 44.70 फीसदी बढ़कर 1,857.27 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,282.72 करोड़ रुपये थी। कंपनी का 30 सितंबर को समाप्त छमाही में शुध्द मुनाफा 52.17 फीसदी बढ़कर 1,926.24 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,265.79 करोड़ रुपए था।
समीक्षाधीन छमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,298.90 करोड़ रुपये हो गई।
जीएसएफसी का शुध्द मुनाफा बढ़ा
गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 94.73 फीसदी बढ़कर 158.92 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 81.61 करोड़ रुपये था।
गुजरात फर्टिलाइजर ने की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 1,735.72 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,089.80 करोड़ रुपये थी। 30 सितंबर को समाप्त छमाही में कंपनी का शुध्द मुनाफा बढ़कर 229.65 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 135.63 करोड़ रुपये था।
अनंतराज का शुध्द लाभ 21 प्रतिशत बढ़ा
रियल्टी कंपनी अनंतराज इंडस्ट्रीज का सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 21.19 फीसदी बढ़कर 127.89 करोड़ रुपये हो गया।
वित्त वर्ष 2007-08 की समान अवधि में कंपनी का संचयी शुध्द मुनाफा 105.03 करोड़ रुपये था। अनंतराज की समीक्षाधीन तिमाही में कुल संचयी आय मामूली रूप से घटकर 156.53 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 157.26 करोड़ रुपये थी।
ब्लूस्टार का शुध्द मुनाफा घटा
ट्रैवल टेक्नोलॉजी सर्विस प्रदाता ब्लूस्टार का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा घटकर 44.95 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 45.97 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 647.70 करोड़ रुपेय हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 548.59 करोड़ रुपये थी।
एआईए का शुध्द लाभ 63 फीसदी बढ़ा
एआईए इंजीनियरिंग लिमिटेड का वित्त वर्ष 2008-09 की दूसरी तिमाही में शुध्द लाभ 62.95 प्रतिशत बढ़कर 44.42 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कर अदायगी से पहले लाभ भी 64.29 प्रतिशत बढ़कर लगभग 63.27 करोड़ रुपये हो गया।
दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी की संचयी शुध्द बिक्री 76.98 प्रतिशत बढ़कर 286.07 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 161.64 करोड़ रुपये थी।
इलेक्ट्रोथर्म का शुद्ध लाभ13 करोड़ रुपये
इलेक्ट्रोथर्म (इंडिया) लिमिटेड का 30 सितंबर, को समाप्त तिमाही में कर अदायगी के बाद शुध्द लाभ 13.51 करोड़ रुपये रहा। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की शुध्द बिक्री 72.7 प्रतिशत बढ़ गई। कंपनी को इस तिमाही के दौरान 462.52 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 268.07 करोड़ था।
कंपनी के विशेष इस्पात विभाग से कंपनी के कुल राजस्व का 80 फीसदी हिस्सा मिलता है। कंपनी को जुलाई-सितंबर तिमाही में 315.32 करोड़ रुपये राजस्व मिला है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 175 करोड़ रुपये था।
सिंटेल का मुनाफा 44 फीसद बढ़ा
सूचना प्रोद्योगिकी और नॉलेज प्रोसेस आऊट सोर्सिंग करने वाली सिंटेल कंपनी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मुनाफा 44 फीसदी बढ़ा। चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व 18 फीसदी बढ़कर 461 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 390 करोड़ रुपये था।
इस दौरान कंपनी की शुध्द आय में 21 फीसदी की वृध्दि दर्ज हुई। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी की शुध्द आय 81 करोड़ रुपये थी जो इस बार बढ़कर 98 करोड़ रुपये पहुंच गई है।
एबीबी इंडिया का शुध्द लाभ 9.4 प्रतिशत घटा
बिजली और ऑटोमेशन तकनीकें मुहैया कराने वाली एबीबी इंडिया का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की सामन तिमाही के मुकाबले 9.4 प्रतिशत घटकर 104.79 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी की समीक्षाधीन तिमाही में शुध्द बिक्री 10.2 फीसद बढ़कर 1,519.1 करोड़ रुपये हो गई।
कनसई नेरोलेक का शुध्द मुनाफा घटा
पेंट बनाने वाली प्रमुख कंपनी कनसई नेरोलेक पेंट्स लिमिटेड का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुध्द मुनाफा 18.26 फीसदी घटकर 27.07 करोड़ रुपये रह गया।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुध्द लाभ 33.12 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 390.28 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 348 81 करोड़ रुपये थी।
इन्फोएज का शुध्द लाभ 3.5 फीसद बढ़ा
इन्फोएज इंडिया का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 3.50 फीसदी बढ़कर 15.67 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी की समीक्षाधीन अवधि में कुल बिक्री बढ़कर 65.41 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 52.60 करोड़ रुपये थी।
इन्फोएज इंडिया का 30 सितंबर को समाप्त छमाही में उसका शुध्द मुनाफा बढ़कर 28.64 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 26.78 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि सितंबर में समाप्त छमाही में उसकी कुल बिक्री बढ़कर 128.54 करोड़ रुपये हो गई।