न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (एनवाईएसई) में सूचीबद्ध आतिथ्य सेवा कंपनी चॉइस होटल्स एशिया पैसिफिक ने भारत में सुबा ग्रुप ऑफ होटल्स के साथ 15 वर्षों के लिए मास्टर फ्रैंचाइजी समझौता किया है। यह समझौता 1 जुलाई से प्रभावी हो गया है। इसके तहत सुबा ग्रुप भारत में 58 चॉइस होटल्स के निर्मित एवं निर्माणाधीन प्रॉपर्टी के लिए मास्टर फ्रैंचाइजी के तौर पर जिम्मेदारी संभालेगा। यह खबर ऐसे समय में आई है जब चर्चा है कि अमेरिकी आतिथ्य सेवा श्रृंखला अपनी भारतीय सहायक इकाई को बंद करने जा रही है।
भारत में सबसे बड़ी होटल श्रृंखला बनने का लक्ष्य रखने वाली मुंबई की कंपनी सुबा ग्रुप ऑफ होटल्स द्वारा उठाया गया दूसरा प्रमुख कदम है। पिछले साल जून में सुबा की स्वामित्व वाली इकाई क्लिक होटल्स ने गुड़गांव की कंपनी 1589 होटल्स में नियंत्रण योग्य हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। हालांकि सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया गया था। इससे कंपनी के होटलों की कुल संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई क्योंकि तब तक कंपनी दायरा गुजरात और महाराष्ट्र तक ही सीमित था। क्लिक होटल्स के अधिग्रहण के साथ ही कंपनी के होटलों की संख्या 15 से बढ़कर 50 और उसके होटल कमरों की संख्या 400 से बढ़कर 1,800 हो गई थी।
सुबा ग्रुप के प्रबंध निदेशक मंसूर मेहता ने कहा, ‘ताजा पहल के साथ ही हम राजस्व साझेदारी मॉडल के साथ फ्रैंचाइजी के साथ परिसंपत्ति स्वामी के लिए एक वन-स्टॉप-शॉप बन गए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य तेज रफ्तार के साथ वृद्धि दर्ज करते हुए हर साल 400 होटल कमरे जोड़ना है।’
मेहता ने कहा कि चॉइस ब्रांड्स को सुबा में शामिल किए जाने से ग्राहकों के लिए काफी विकल्प उपलब्ध होंगे। उदाहरण के लिए, जिन शहरों में अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों की मांग होगी वहां चॉइस ब्रांड को आगे बढ़ाया जाएगा जबकि कम प्राथमिकता वाले छोटे शहरों में सुबा ब्रांड के जरिये मांग पूरी की जाएगी।
