वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा के ऑनलाइन त्योहारी सेल कार्यक्रम बिग फैशन फेस्टिवल (बीएफएफ) की जबरदस्त शुरुआत हुई है। इस आयोजन के पहले घंटे के दौरान करीब 6 लाख उत्पादों की रिकॉर्ड खरीदारी हुई। बीएफएफ के शुरुआती दिन को देश भर से करीब 1.9 लाख आगंतुकों के साथ जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इस प्रकार यह मिंत्रा के बिग फैशन फेस्टिवल का अब तक का सबसे सफल पहला दिन रहा। आठ दिनों के इस आयोजन के पहले दिन ग्राहकों ने 40 लाख से अधिक उत्पादों की खरीदारी की। इसमें से 40 फीसदी ऑर्डर छोटे और मझोले शहरों से आए।
मिंत्रा के सीईओ अमर नगरम ने कहा, ‘हमारे बिग फैशन फेस्टिवल की इतनी दमदार शुरुआत वास्तव में रोमांचित करने वाली है। यह अविश्वसनीय लग रहा है और इसने हर मोर्चे पर हमारी अपेक्षाओं से बेहतर प्रदर्शन किया है।’ उन्होंने कहा, ‘इस आयोजन की शुरुआत में करीब 20 फीसदी नए ग्राहकों ने भागीदारी की और करीब 40 फीसदी ऑर्डर छोटे एवं मझोले शहरों से आए। इससे ग्राहकों के साथ लगाव बढ़ाने के लिए हमारी पहल, सिलेब्रिटी की भागीदारी और दमदार त्योहारी पेशकश के प्रभाव का पता चलता है।’
मिंत्रा के बिग फैशन फेस्टिवल के पहले दिन भारत ने रोडस्टर टी-शर्ट की सबसे अधिक खरीदारी की। विशेष तौर पर बास्केट के आकार के लिहाज से खरीदारी पैटर्न से पता चलता है कि लोग इस त्योहारी सीजन में खरीदारी के लिए काफी उत्साहित हैं। ऐसा वैश्विक महामारी की खतरनाक दूसरी लहर के बाद देखा जा रहा है। मेंस कैजुअलवियर, विमेंस एथनिक एवं वेस्टर्न वियर, स्पोट्र्स फुटवियर, किड्स, ऐक्सेसरीज, सौंदर्य एवं पर्सनलकेयर आदि श्रेणियों में सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई।
इस त्योहारी सेल के पहले दिन करीब 60 फीसदी खरीदार महिलाएं थीं जबकि 20 फीसदी खरीदार पहली बार खरीदारी करने वाले लोग थे। मध्यरात्रि में इस कार्यक्रम की शुरुआत होने पर 6,70,000 ऐप उपयोगकर्ता थे। करीब 86 लाख ग्राहकों ने 8.36 उत्पादों को शॉर्टलिस्ट किया। उत्पादों को शॉर्टलिस्ट करने वाले लोगों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 43 फीसदी अधिक रही।
कार्यक्रम के पहले दिन सौंदर्य एवं पर्सनल केयर श्रेणियां पिछले साल के मुकाबले 190 फीसदी वृद्धि के साथ सूची में शीर्ष पर रहीं। ऐक्सेसरीज एवं खेल परिधान क्रमश: 80 फीसदी और 75 फीसदी वृद्धि के साथ दूसरे और तीसरे पायदान पर रहीं। फिलहाल टी-शर्ट, शर्ट, कुर्ता, कुर्ता सेट, पतलून, साड़ी, स्पोट्र्स शूज, जैकेट, स्वेटशर्ट, हैंडबैग और लिपस्टिक सबसे अधिक बिकने वाले उत्पाद हैं।
