दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल का संचयी शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में करीब 5.6 गुना होकर 1,607 करोड़ रुपये रहा। आय में वृद्धि और नए 4जी ग्राहक जोड़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 284 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। यह लगातार सातवीं तिमाही है, जब भारती एयरटेल को मुनाफा हुआ है। कंपनी इस महीने के अंत तक 5जी सेवाएं शुरू करने की तैयारी कर रही है।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारती एयरटेल की संचयी आय अप्रैल-जून, 2021 के मुकाबले 22.2 फीसदी बढ़कर 32,805 करोड़ रुपये रही। प्रति ग्राहक औसत आय तिमाही आधार पर 2.8 फीसदी और सालाना आधार पर 25.3 फीसदी बढ़कर 183 रुपये पर पहुंच गई। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने शुल्क दरों में 20 फीसदी का इजाफा किया, जिससे उसकी आय बढ़ी है। इस दौरान कंपनी का परिचालन मार्जिन 1.5 फीसदी बढ़कर 50.6 फीसदी रहा।
4जी सेवा में कंपनी लगातार बाजार हिस्सेदारी बढ़ा रही है और तिमाही आधार पर उसने 45 लाख 4जी ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है। कंपनी के कुल 4जी ग्राहकों की संख्या अब बढ़कर 20.5 करोड़ हो गई है और कुल ग्राहक आधार में इसकी हिस्सेदारी 63 फीसदी है। प्रति ग्राहक हर महीने औसत डेटा उपयोग बढ़कर 19.5 जीबी हो गया, जो मार्च में खत्म तिमाही में 18.8 जीबी था।
एयरटेल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने अपना कवरेज बढ़ाने के लिए 8,000 टावर जोड़े हैं और नेटवर्क गुणवत्ता तथा ग्राहक अनुभव बढ़ाने की पहल की है। हालांकि वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा विश्लेषकों के अनुमान से कम रहा है। ब्लूमबर्ग ने समायोजित शुद्ध मुनाफा 2,451 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था। वित्तीय लागत ज्यादा रहने और सहायक कारोबार से मुनाफे का कम हिस्सा मिलने से तिमाही आधार पर भी कंपनी की शुद्ध मुनाफा घटा है।
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी गोपाल विट्ठल ने कहा, ‘हम लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रहे हैं। एबिटा मार्जिन अब 50.6 फीसदी हो गया है। हमारे एंटरप्राइज और होम कारोबार में भी अच्छी तेजी देखी जा रही है और इसने दो अंक में वृद्धि दर्ज की है। अच्छे ग्राहक हासिल करने की एयरटेल की रणनीति के बेहतर परिणाम मिले हैं और प्रति ग्राहक औसत आय 183 रुपये रही, जो उद्योग में सबसे अधिक है।’
पिछले हफ्ते खत्म हुई स्पेक्ट्रम नीलामी में एयरटेल ने विभिन्न बैंड पर 19,867.8 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा है। कंपनी ने कहा, ‘हमारे पास 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए मध्यम बैंड पर पर्याप्त स्पेक्ट्रम है, इसलिए हमने महंगे उप-गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाने में सतर्कता बरती। स्पेक्ट्रम खरीदने की अपनी दीर्घावधि की रणनीति से हम कम स्वामित्व लागत और ऊर्जा दक्ष समाधान के साथ श्रेष्ठ 5जी सेवाएं मुहैया कराने में सक्षम हैं।’ विट्ठल ने कहा कि कंपनी नवोन्मेष का स्तर बढ़ाने के लिए तैयार है और उच्च रफ्तार, कवरेज तथा कम देर की ग्राहकों की जरूरतें पूरी करने का उसे पूरा भरोसा है।
