घरेलू बाजार में मजबूत वृद्घि, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सुधार की उम्मीद और नए मुख्य कार्याधिकारी की नियुक्ति ने पिछले तीन महीनों में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर को मजबूती प्रदान की है।
मई की शुरुआत के बाद से यह शेयर पिछले महीने 1 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण पर पहुंच गया और इसमें 40 प्रतिशत की तेजी आई। अपने प्रतिस्पर्धी सूचकांक (बीएसई एफएमसीजी) और बेंचमार्क (निफ्टी-50) के मुकाबले तीन महीने की अवधि के दौरान इस शेयर में अच्छी तेजी दर्ज की गई। यह तेजी इन सूचकांकों के मुकाबले करीब चार गुना है।
वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के प्रदर्शन और मजबूत परिदृश्य को देखते हुए, इस शेयर के लिए निवेशकों का उत्साह कम होता नहीं दिख रहा है। कंपनी ने एक साल पहले की तिमाही के दौरान राजस्व में उम्मीद से बेहतर वृद्घि दर्ज की है। घरेलू व्यवसाय में 15 प्रतिशत की बिक्री वृद्घि से राजस्व को मदद मिली और पर्सनल एवं होम केयर सेगमेंटों (17-21 प्रतिशत) ने वृद्घि के मानक पर दमदार प्रदर्शन किया। दो वर्षीय सालाना चक्रवृद्घि दर के आधार पर भी, घरेलू बाजार में 12 प्रतिशत की वृद्घि होम एवं पर्सनल केयर व्यवसायों में उसके प्रतिस्पर्धियों में सर्वाधिक है।
समेकित राजस्व में घरेलू बाजार का 57 प्रतिशत योगदान है।
होम केयर व्यवसाय में, घरेलू कीटनाशक सेगमेंट ने दो अंक की वृद्घि दर्ज की। इस सेगमेंट का राजस्व में 80 प्रतिशत से ज्यादा का योगदान रहा है। इस सेगमेंट को सभी प्रीमियम (एयरोसोल, इलेक्ट्रिक, नॉन-मॉस्क्विटो) और बर्निंग फॉर्मेटों से अच्छी मांग हासिल हुई। अवैध अगरबत्ती की समस्या से निपटने के लिए, कंपनी ने महाराष्टï्र में गुडनाइट जम्बो फास्ट कार्ड को पेश किया।
पर्सनल वॉश और हाइजीन सेगमेंट ने भी एक अंक की कीमत वृद्घि की मदद से दो अंक की राजस्व वृद्घि दर्ज की। कंपनी ने संकेत दिया है कि उसे सोप कैटेगरी (सिंथॉल, नंबर 1) में बाजार भागीदारी बढ़ाने में मदद मिली है। कई प्रमुख विज्ञापन अभियानों की मदद से प्रोटेक्ट मैजिक हैंडवॉश उत्पादों के लिए मांग मजबूत हुई। जहां हेयर कलर सेगमेंट ने अच्छी वृद्घि दर्ज की और जून तथा जुलाई में तेजी दर्ज की, वहीं बिक्री में सुधार लॉकडाउन अनलॉकिंग की रफ्तार पर निर्भर करेगा।
अंतरराष्ट्रीय परिचालन में, जहां अफ्रीकी व्यवसाय ने लगातार चौथी तिमाही में दो अंक की वृद्घि दर्ज की, वहीं इंडोनेशिया में उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। महामारी और विपरीत वृहद आर्थिक परिवेश की वजह से वहां सालाना आधार पर वृद्घि सपाट बनी रही।
जेएम फाइनैंशियल के रिकार्ड लियू और विकी पंजाबी ने राजस्व वृद्घि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत में होम केयर और अफ्रीकी व्यवसायों ने मजबूत बिक्री वृद्घि (दो वर्षीय सीएजीआर) दर्ज की है, जो हाल के समय में इन मोर्चों पर लंबी कमजोरी को देखते हुए सकारात्मक है।
जहां राजस्व वृद्घि मजबूत रही है, वहीं कंपनी का प्रदर्शन परिचालन मुनाफा स्तर पर अच्छा रहा। कच्चे माल की कीमतें बढऩे की वजह से भले ही सकल मार्जिन 210 आधार अंक तक घट गया, लेकिन कंपनी का परिचालन मुनाफा मार्जिन 40 आधार अंक बढ़कर 20.7 प्रतिशत पर पहुंच गया।
येस सिक्योरिटीज के हिमांशु नय्यर के नेतृत्व में विश्लेषकों का कहना है कि जहां सभी भूभागों और सेगमेंटों में समग्र विकास हुआ है, वहीं शेयर के लिए रेटिंग में बदलाव के कारकों में घरेलू कीटनाशक और हेयर कलर जैसी श्रेणियों में पोर्टफोलियो वृद्घि, भारत में नई श्रेणियों में प्रवेश, और कुछ गैर-लाभकारी अंतरराष्टï्रीय व्यवसायों में कमी मुख्य रूप से शामिल हैं।
ज्यदातर विश्लेषकों ने इस शेयर के लिए खरीदारी रेटिंग दी है, लेकिन 1,034 रुपये के कीमत लक्ष्य को देखते हुए इसमें मौजूदा कीमतों से सीमित तेजी क संभावना है। निवेशकों को इस शेयर पर विचार करने से पहले बड़ी गिरावट का इंतजार करना चाहिए। यह शेयर मौजूदा समय में वित्त वर्ष 2023 के आय अनुमानों के 44 गुना पर कारोबार कर रहा है।