मंदी की वजह से बिक्री में आ रही गिरावट को मात देने के लिए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने एक नया मॉडल ए स्टार लॉन्च किया।
3.45 लाख रुपये से 4.13 लाख रुपये के इस नए मॉडल से कंपनी हुंडई के आई 10 को चुनौती देने की तैयारी में है। कंपनी को उम्मीद है कि इससे बिक्री में इजाफा होगा। वैसे, कंपनी भले ही नए मॉडल लॉन्च कर बिक्री बढ़ाने की जुगत कर रही हो, लेकिन सच तो यह है कि मारुति को भी अपने उत्पादन लक्ष्य में कटौती करनी पड़ रही है।
मारुति के वरिष्ठ अधिकारी मयंक पारिख ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए 10 फीसदी ज्यादा वाहन निर्माण का लक्ष्य रखा था, लेकिन उत्पादन का आंकड़ा पिछले साल से 4.5 फीसदी ही बढ़ा है।
उल्लेखनीय है कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने 757,092 कारों का निर्माण किया था। लेकिन बढ़ते ब्याज दर और मंदी की वजह से नौकरियों पर लटकती छंटनी की तलवार से कारों की मांग में भारी गिरावट आई है।
चार साल के भीतर पेश करेगी भारत में ही पूरी तरह से बनी कार भी