रिलायंस कंज्यूमर फाइनैंस ने के. वी. श्रीनिवास को अपना मुख्य कार्यकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
श्रीनिवास इससे पहले अनिल धीरुभाई अंबानी समूह की इस कंपनी में उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर तैनात थे। कंपनी ने बताया कि उसने अपनी विकास योजनाओं को देखते हुए के. वी. श्रीनिवास को मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया है।
रिलायंस कैपिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी साम घोष ने कहा कि श्रीनिवास अपनी नई भूमिका में कंपनी के उपभोक्ता ऋण और आवास ऋण से संबंधित कारोबार के अधिकारी होंगे। रिलायंस कंज्यूमर फाइनैंस कार लोन समेत विभिन्न क्षेत्रों में उपभोक्ता ऋण अपलब्ध कराती है।
