आईटीसी ने कहा है कि होटल क्षेत्र में उसकी पहली विदेशी परियोजना- प्रीमियम एवं लक्जरी मिश्रित उपयोग वाली परियोजना- को श्रीलंका के आर्थिक संकट के कारण तगड़ा झटका लगा है।
आईटीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी वेलकमहोटल्स लंका (डब्ल्यूएलपीएल) 30 करोड़ डॉलर की इस परियोजना के तहत राजधानपी कोलंबो में समुद्र किनारे 5.86 एकड़ मुख्य भूमि पर एक लक्जरी होटल और एक सुपर-प्रीमियम रिहायशी अपार्टमेंट परिसर तैयार कर रही है।
आईटीसी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि इस परियोजना का निर्माण कार्य वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही तक निर्धारित समय पर चल रहा था लेकिन 2019 में आतंकी घटना के बाद उथल-पुथल और कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण वह बुरी तरह प्रभावित हुआ।
कंपनी ने कहा है कि श्रीलंकाई अर्थव्यवस्था में आई हालिया गिरावट ने स्थिति को कहीं अधिक खराब कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने कहा कि चुनौतियों और परिचालन संबंधी बाधाओं के बावजूद वह इस परियोजना को तेजी से पूरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
यह खबर ऐसे समय में आई है जब श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को चेताया था कि देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है और वह ईंधन, गैस, बिजली और खाद्य किल्लत के बीच कहीं अधिक गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है।
इस परियोजना को ‘रणनीतिक विकास परियोजना’ का दर्जा प्राप्त है जो इसे श्रीलंका में विभिन्न राजकोषीय लाभ हासिल करने का हकदार बनाती है। इसे श्रीलंकाई विदेशी मुद्रा विनियमों से छूट भी प्राप्त है।
