एसआरएफ लिमिटेड का वित्त वर्ष 2008-09 की 30 सितंबर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में शुध्द लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 26 प्रतिशत बढक़र 59 करोड़ रुपये हो गया।
एसआरएफ का राजस्व समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल कारोबार 24 प्रतिशत बढ़कर 509 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल कारोबार 412 करोड़ रुपये था।कंपनी के निदेशक मंडल ने पांच रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है।
पीटीसी का लाभ बढ़ा
पावर ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन (पीटीसी) इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कर अदायगी के बाद मुनाफा 184.88 प्रतिशत बढ़कर 32.79 करोड़ रुपये हो गया।
पिछले वित्त वर्ष समान तिमाही में कंपनी का कर अदायगी के बाद मुनाफा 11.51 करोड़ रुपये था। समान तिमाही में कंपनी की आय 38.45 प्रतिशत बढ़कर 2,031 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,467 करोड़ रुपये थी।
लैंको का मुनाफा घटा
लैंको इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 30 सितंबर, 2008 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में शुध्द लाभ 31.45 प्रतिशत घटकर 3.16 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में तकरीबन 4.61 करोड़ रुपये था।
कंपनी को मुनाफे में कमी की अहम वजह ब्याज पर अधिक खर्च और कुल खर्च में इजाफा रहे। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का ब्याज पर खर्च और कुल खर्च क्रमश: 13.35 करोड़ और 141.76 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष सितंबर तिमाही में यह क्रमश: 4.68 करोड़ और 84.26 करोड़ रुपये था। कंपनी के मुताबिक लागत और कर्मचारियों पर हो रहे खर्च में इजाफे की वजह से नतीजे ऐसे रहे।
सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 66.6 प्रतिशत बढ़कर 159.96 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 96.01 करोड़ रुपये थी।
बीईएल का शुध्द मुनाफा रहा समान
नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) का 30 सितंबर, 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए शुध्द मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की तरह 123.73 करोड़ रुपये ही रहा।
इसके पीछे कंपनी ने कर्मियों और कच्चे माल की अधिक लागत को वजह बताया है।
उसका कहना है कि इन मदों में खर्च बढ़ने की वजह से उसके मुनाफे में इस साल कोई इजाफा नहीं हो सका।कंपनी की शुध्द बिक्री 10.1 प्रतिशत बढ़कर 780.6 करोड़ रुपये हो गई।