पुरानी कारों की खरीद-बिक्री करने वाला प्लेटफॉर्म स्पिनी ने ई-शृंखला के वित्त पोषण दौर के तहत नए एवं मौजूदा निवेशकों से 28.3 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इस निवेश दौर का नेतृत्व अबू धाबी के निवेशक एडीक्यू, टाइगर ग्लोबल और अवेनिर ग्रोथ ने किया।
मौजूदा निवेश दौर में इन निवेशकों के अलावा फिरोज दीवान, अरीना होल्डिंग्स और थिंक इन्वेस्टमेंट्स जैसे मौजूदा निवेशकों ने भी भाग लिया। ताजा दौर के तहत 25 करोड़ डॉलर का प्राथमिक पूंजी निवेश और एंजेल एवं शुरुआती चरण के निवेशकों द्वारा 3.3 करोड़ डॉलर की द्वितीयक बिक्री शामिल है। अतिरिक्त वित्त पोषण के साथ ही स्पिनी द्वारा अब तक जुटाई गई रकम बढ़कर 53 करोड़ डॉलर से अधिक हो चुकी है। मौजूदा दौर के तहत स्पिनी का मूल्यांकन बढ़कर करीब 1.8 अरब डॉलर हो गया।
पिछले 12 महीनों के दौरान स्पिनी ने स्पिनी 360 (इंटरैक्टिव इन्वेंटरी व्यूइंग) जैसी नई सुविधाएं जोड़ी हैं। यह एक एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम है जो अवधि आधारित लचीला कार स्वामित्व, ऑनलाइन बुकिंग और दरवाजे तक टेस्ट ड्राइव एवं डिलिवरी की पेशका करता है। कंपनी जुटाई गई रकम का उपयोग ग्राहक अनुभव को बेहतर करने, प्रौद्योगिकी को मजबूती देने और विभिन्न कार्यों में उत्पाद दक्षता एवं टीम निर्माण में किया जाएगा। स्पिनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी नीरज सिंह ने कहा, ‘हमने स्पिनी को ग्राहक प्रथम दृष्टिकोण के साथ तैयार किया है जो कार खरीदारी में विश्वास के अभाव को दूर करने और बेहतर बिक्री अनुभव प्रदान करने के लिए काफी व्यक्तिगत एवं विस्तारोन्मुख नजरिये पर जोर देती है। हम प्रौद्योगिकी का लाभ उठाते हुए गुणवत्ता एवं अनुभव नियंत्रण क्षमताओं को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’
साल 2016 में स्थापित स्पिनी के फिलहाल 23 कार हब हैं और वह 15 शहरों में परिचालन करती है जिनमें दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, बेंगलूरु, मुंबई आदि शामिल हैं।
