स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि उसने बोइंग 737 मैक्स विमान के प्रमुख पट्टादाता सीडीबी एविएशन के साथ समझौता किया है। इससे पहले विमानन कंपनी ने 26 अगस्त को कहा था कि वह इस विमान के एक दूसरे प्रमुख पट्टादाता एवलॉन के साथ समझौता करने पर सहमत हो गई है।
सस्ती विमानन सेवा ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसे सितंबर 2021 के अंत में बोइंग 737 मैक्स विमान का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। इस परिचालन के लिए वह नियामक मंजूरी का इंतजार कर रही है। भारत के विमानन नियामक नागरिक उड्डयन निदेशालय (डीजीसीए) ने गत 26 अगस्त को लगभग ढाई साल के बाद बोइंग 737 मैक्स विमानों के वाणिज्यिक उड़ान परिचालन पर लगा प्रतिबंध हटा दिया।
10 मार्च, 2019 को अदीस अबाबा के पास इथोपियन एयरलाइंस के 737 मैक्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 13 मार्च को डीजीसीए ने भारत में सभी बोइंग 737 मैक्स विमानों की उडाऩ पर रोक लगा दी थी। उस विमान हादसे में चार भारतीयों सहित 157 लोग मारे गए थे। इस समय भारत में केवल स्पाइसजेट एयरलाइन के बेड़े में बोइंग 737 मैक्स विमान मौजूद हैं।
विमानन कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसकी सीडीबी एविएशन के साथ एक समझौते को लेकर व्यावसायिक सहमति बन गई है तथा यह एवलॉन के साथ पहले से घोषित समझौते के बाद एक और समझौता है। विमानन कंपनी ने कहा कि इससे उसके बेड़े में 737 मैक्स विमानों की संख्या में वृद्धि होगी।