तीन तिमाहियों में खासा नुकसान दर्ज करने के बाद स्पाइसजेट ने आज घोषणा की कि उसने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में 110.1 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ अर्जित किया है, क्योंकि हवाई यात्रा ने फिर से जोर पकड़ लिया है।
इस बीच आर्थिक रूप से दबावग्रस्त विमान कंपनी ने कहा कि वह केंद्र सरकार की आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत 763.9 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऋण जुटाने के लिए बैंकों के साथ बातचीत कर रही है।
वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी और दूसरी तिमाही में विमान कंपनी ने ईसीएलजीएस योजना के तहत क्रमशः 150.9 करोड़ रुपये और 60 करोड़ रुपये का बैंक ऋण लिया था। मौजूदा तिमाही में इस योजना के तहत विमान कंपनी को बैंकों से 128.6 करोड़ रुपये का कर्ज मिल रहा है।
विमान कंपनी के बयान में कहा गया है ‘यात्री ट्रैफिक (तीसरी तिमाही के दौरान) में बड़ी उछाल के बावजूद ईंधन के अधिक दामों और रुपये में गिरावट से कारोबार लगातार प्रभावित होता रहा है।’
पिछले साल जनवरी से सितंबर की अवधि के दौरान विमान कंपनी को कुल 2,101.8 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। विमान कंपनी ने आखिरी बार वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में 42.4 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
स्पाइसजेट ने कहा कि वह तकनीकी कारणों से विभिन्न विमानों का परिचालन नहीं कर रही है और राजस्व परिचालन शुरू करने में अपनी असमर्थता के बावजूद वह इन विमानों से संबंधित विभिन्न लागतों को लगातार वहन करती रही। इसकी वेबसाइट के अनुसार विमान कंपनी के पास 91 विमानों का बेड़ा है।
कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही के दौरान नियंत्रक कंपनी (विमान कंपनी) ऐसे कुछ विमानों को वापस करने के लिए सहमत हो गई तथा पट्टे का किराये और रख–रखाव का 3,081.05 रुपये के पिछले बकाये में से कुछ की छूट के लिए बातचीत की।
रिलायंस सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख मितुल शाह ने स्पाइसजेट के वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही के इस प्रदर्शन को अच्छा कहा है। उन्होंने कहा कि विमान कंपनी की अधिक गैर–परिचालन आय से उसके लाभ को बढ़ावा मिला है।
शाह ने कहा कि उसकी गैर–परिचालन आय (तिमाही आधार पर) में 239 प्रतिशत तक और सालाना आधार पर 23 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पिछले दिनों के दौरान निष्क्रिय पड़े मैक्स विमानों के संबंध में विमान निर्माता बोइंग के साथ समझौते के कारण 310 करोड़ रुपये के मुआवजे की वजह से गैर–परिचालन आय में यह इजाफा हुआ है।
विमान कंपनी ने कहा कि उसका निदेशक मंडल संबंधित कानून के अनुसार योग्य संस्थागत खरीदारों को प्रतिभूतियां जारी करके नई पूंजी जुटाने पर विचार कर रहा है।
स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि स्पाइसजेट ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में लाभ दर्ज किया है। हमने अपने परिचालन लक्ष्यों को पार कर लिया है।