स्पाइसजेट ने दिसंबर तिमाही में 42.5 प्रतिशत का शुद्घ लाभ दर्ज किया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 66.7 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। अक्टूबर-दिसंबर 2021 की अवधि के लिए कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 33.8 प्रतिशत बढ़कर 2,263 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,692 करोड़ रुपये था।
वित्तीय नतीजों की घोषणा के बाद स्पाइसजेट का शेयर बीएसई पर करीब 8 प्रतिशत चढ़कर 64 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने 737 मैक्स के लिए मुआवजे के तौर पर विमान निर्माता बोइंग से अन्य बकाया आय के तौर पर 57.9 करोड़ रुपये हासिल किए।
स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में कंपनी का लाभ आकर्षक लॉजिस्टिक परिचालन, यात्री आवाजाही में सुधार और विमान निर्माताओं तथा पट्टेदाताओं से विभिन्न बदलावों की वजह से संभव हुआ। यात्री उद्योग में तीसरी तिमाही में बड़ा सुधार दर्ज किया गया, क्योंकि तिमाही के पहले हिस्से में कोविड-19 मामलों में कमी आई, यात्रा में वृद्घि दर्ज की गई और आखिरकार यह उम्मीद पैदा हुई कि बुरा समय पीछे छूट गया है। हालांकि दिसंबर के दूसरे पखवाड़े तक बदलाव दर्ज किया गया, क्योंकि ओमीक्रोन से रिकवरी प्रभावित हो गई थी। एबिटा 52.4 प्रतिशत घटकर 116.4 प्रतिशत रह गया था। वहीं एक साल पहले की समान अवधि में एबिटा सालाना आधार पर 244.3 करोड़ रुपये पर दर्ज किया गया था। समीक्षाधीन तिमाही में एबिटा मार्जिन 5.1 प्रतिशत पर दर्ज किया गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 14.4 प्रतिशत था। भले ही कोविड की वजह से विमान यात्री व्यवसाय कुछ हद तक प्रभावित हुआ, लेकिन कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान अपने कार्गो व्यवसाय से 21.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
