सॉफ्टबैंक-समर्थित मोबिलिटी कंपनी ओला ने दो मुख्य वित्तीय अधिकारियों की नियुक्ति के साथ अपनी नेतृत्व टीम का विस्तार किया है। जी आर अरुण कुमार को ओला के समूह सीएफओ और ओला इलेक्ट्रिक के सीएफओ के तौर पर नियुक्त किया गया है जबकि स्वयं सौरभ को ओला के मोबिलिटी, वित्तीय सेवा और फूड व्यवसायों के लिए सीएफओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ओला के चेयरमैन एवं समूह सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘ओला हमें हम विश्वस्तरीय नेतृत्व टीम तैयार कर रहे हैं और दुनियाभर से श्रेष्ठ प्रतिभाओं को नियुक्त कर रहे हैं। अरुण कुमार और स्वयं सौरभ बड़े और वैश्विक संगठनों तथा निर्माण, एफएमसीजी समेत विभिन्न उद्योगों की गहन वित्तीय दक्षता से संपन्न हैं। मैं अपनी वृद्घि की रफ्तार मजबूत बनाने और पूंजी दक्षता के लिए इनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।’
जी आर अरुण कुमार को वित्त और रणनीति में दो दशकों का गहन अनुभव हासिल है। इस अवधि में वे व्यवसाय वृद्घि और कारोबार, बड़े आकार के ऋण एवं इक्विटी पूंजी बाजार संबंधित लेनदेन, प्रशासनिक अनुपालन जैसी जिम्मेदारियोंं में अपना अहम योगदान दे चुके हैं।
