ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट की डिजिटल बी2बी मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट होलसेल ने कहा कि वह तमाम स्थानीय व छोटे ब्रॉन्डों को देश भर में बाजार देकर उनकी सफलता में अहम भूमिका निभा रही है। कंपनी उनके और किराना व खुदरा कारोबारियों के बीच अंतर को भरने में मदद कर रही है, जिससे उनके उत्पाद व्यापक रूप से पहुंच सकें।
फ्लिपकार्ट होलसेल अब 600 से ज्यादा चैलेंजर ब्रॉन्डों के साथ काम कर रही है, जो कानपुर, नागपुर, बीकानेर, रामचंद्रपुरम (आंध्र प्रदेश) और लुधियाना जैसे छोटे व मझोले शहरों में स्थित हैं। कंपनी डिजिटल कॉमर्स के माध्यम से उनकी मदद करने की योजना बना रही है। फ्लिपकार्ट होलसेल के साथ चैलेंजर ब्रांड इस साल के दौरान अपनी बिक्री में 1.5 गुना वृद्धि करने में सफल रहे हैं। फ्लिपकार्ट होलसेल की प्रतिस्पर्धा उड़ान, एमेजॉन, रिलायंस के जियोमार्ट और टाटा के साथ है।
कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और हेड आदर्श मेनन ने कहा कि फ्लिपकार्ट होलसेल का मकसद किराना व सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों को डिजिटल बदलाव के सक्षम बनाना है, जिसमें स्थानीय रूप से विकसित तकनीक और मजबूत आपूर्ति शृंखला की क्षमताओं का इस्तेमाल होगा।
मेनन ने कहा, ‘हमारे प्लेटफॉर्म ने बहुत कम समय में कई ब्रॉन्डों के लिए उत्प्रेरक का काम किया है। उन्हें क्षेत्रीय सीमाएं तोडऩे में मदद पहुंचाई है और सफलता की नई बुलंदियों तक पहुंचने में मदद की है।’ फै शन, पर्सनल केयर उत्पाद, एनर्जी ड्रिंक, हॉट बेवरिज और डिब्बाबंद भारतीय खाद्य बनाने वाले ये ब्रॉन्ड देश के विभिन्न इलाकों में स्थित हैं। इनमें से तमाम छोटे शहरों में हैं। मेनन ने कहा, ‘हम लगातार विस्तारकर रहे हैं और अपने मूल्य प्रस्ताव को बढ़ा रहे हैं, जिससे किराना व छोटे कारोबारियों को हमारे प्लेटफॉर्म पर बने रहने और अपना कारोबार बढ़ाने व सफल होने का मौका मिल रहा है।’
लाभ पाने वाले इस तरह के ब्रॉन्डों में एक कान्हा नमकीन है, जो परंपरागत रूप से राजस्थान में बहुत लोकप्रिय रहा है, लेकिन राज्य के बाहर उपलब्ध नहीं होता था। इस समय यह ब्रॉन्ड फ्लिपकार्ट की मदद से उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब और मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है। कान्हा नमकीन के निदेशक पुनीत जेठलिया ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट होलसेल प्लेटफॉर्म से हमें अपने ब्रॉन्ड की मौजूदगी स्थापित करने व ऑनलाइन बिक्री में मदद मिली है।’
इसी तरह एक और ब्रॉन्ड मामाअर्थ उत्तर भारत के इलाकों में प्रसार के लिए फ्लिपकार्ट होलसेल से समझौता किया, जो सुरक्षित और टॉक्सीन मुक्त उत्पाद बनाती है। मामाअर्थ के सह संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी वरुण अलघ ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट होलसेल के साथ हमारी साझेदारी बहुत बेहतर रही, जिसे ग्राहकों को सही जगह पर सही उत्पाद पाने में मदद मिली।’
डिब्बाबंद भारतीय मिठाइयों व स्नैक्स की विनिर्माता बिकानो की उत्तर प्रदेश व एनसीआर में सीधी आपूर्ति है, वहीं कंपनी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल दक्षिण भारत में अपना बाजार बढ़ाने में कर रही है। हेल एनर्जी ड्रिंक और वाघ बकरी जैसे ब्रॉन्ड भी देश भर में अपने प्रसार के लिए फ्लिपकार्ट से जुड़े हुए हैं।