भारत में इस साल जनवरी में दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली फैबिया पेश करने के साथ ही चेक गणराज्य की कार निर्माता स्कोडा ऑटो फिलहाल अपनी छोटी कार परियोजना पर काम कर रही है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपये के आसपास होगी।
कंपनी की यह छोटी कार अगले तीन वर्षों में सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। भारत में लक्जरी कारों के लिए पहचान बनाने वाली कंपनी स्कोडा बाजार में फिलहाल चार मॉडल, फैबिया, ऑक्टाविया, लौरा और सुपर्ब बेच रही है।
मौजूदा समय में अनुसंधान और विकास प्रक्रिया से गुजरने वाली यह कार फैबिया से सस्ती और लगभग 3 लाख रुपये की होगी। प्रीमियम हैचबैक और कंपनी की एंट्री लेवल कार फैबिया की भारतीय बाजार में कीमत 4.8 लाख रुपये है।
स्कोडा इंडिया के बिक्री व मार्केटिंग के लिए निदेशक मंडल के सदस्य थॉमस कुएल का कहना है, ‘फैबिया से छोटी कार पर शोध कर रहे हैं। यह नई कार स्कोडा की टीम की ओर से पूरी तरह से तैयार किए गए नए प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी।’
