टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड में प्रवासी भारतीय कारोबारी सी. शिवशंकरन के 8 फीसदी शेयर हैं, जिसे वे बेचने का मन बना रहे हैं।
उनका यह बयान उस समय आया है, जब टाटा टेलीसर्विसेज अपनी 26 फीसदी हिस्सेदारी जापान की प्रमुख दूरसंचार कंपनी डोमोको को बेचने की घोषणा कर चुकी है। शिवशंकरन अपने 8 फीसदी शेयर को बेचने के लिए डोकोमो से भी बात करने की योजना बना रहे हैं, साथ ही अन्य निवेशकों की तलाश में भी जुटे हैं।
शिवशंकरन ने टाटा टेली के ये शेयर 2006 में करीब 1200 करोड़ रुपये में खरीदे थे। हालांकि अब इसकी कीमत में करीब तिगुना इजाफा हो चुका है और इसका मौजूदा मूल्य 4021 करोड़ रुपये पहुंच चुका है।
इस बारे में जब शिवशंकरन से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वे टाटा टेली के शेयर बेच कंपनी से बाहर निकलना चाह रहे हैं। टाटा टेली के एक अन्य निवेशक टेमासेक होल्डिंग्स, जिनके पास करीब 9.9 फीसदी शेयर हैं, वे भी अपनी हिस्सेदारी बेचने का मन बना रही है।
टेमासेक ने 2006 में करीब 1500 करोड रुपये में टाटा टेली के शेयरों की खरीद की थी। टेमासेक के एक प्रवक्ता से जब यह पूछा गया कि वे अपनी हिस्सेदारी डोकोमो को बेचने का मन बना रहे हैं, तो उन्होंने इसे बाजार की अटकलबाजी कह, कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
डोकोमो कंपनी के शेयर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकती है या फिर बहुलांश शेयर पर कब्जा कर सकती है। हालांकि डोकोमो के अध्यक्ष और सीईओ यूजी यामादा ने बताया कि हमें टाटा टेलिसर्विसेज के 26 फीसदी शेयर खरीदने हैं और हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना नहीं है।