रियल एस्टेट क्षेत्र की शोभा डेवलपर्स ने स्विट्जरलैंड के बैंक सारासिन ऐंड कंपनी लिमिटेड के पास अपने 43 लाख शेयर जो कंपनी की 5.9 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर हैं, उन्हें गिरवी रख दिया है।
कंपनी की ओर से बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया गया है कि कंपनी ने यह सौदा 11 सितंबर, 2007 को स्विट्जरलैंड के बैंक के साथ हुए शेयर खरीद समझौते के संबंध में किया है।
कंपनी ने पिछले साल समझौते के तहत 57 लाख शेयर गिरवी रखे थे और अब इस सौदे से गिरवी रखे गए शेयरों की संख्या एक करोड़ हो गई है। मंदी का सबसे ज्यादा असर रियल एस्टेट पर ही पड़ा है। मंदी से बचने के लिए इस क्षेत्र की कई कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी करने जैसे कड़े कदम भी उठाए हैं।