विजय शेखर शर्मा को वन 97 कम्युनिकेशंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी के तौर पर दोबारा नियुक्त किया गया है। 99.67 फीसदी शेयरधारकों ने शर्मा की दोबारा नियुक्ति के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। वन 97 कम्युनिकेशंस डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम की मूल कंपनी है।
शर्मा अब पांच साल के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक व सीईओ बने रहेंगे। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। मई 2022 में वन 97 कम्युनिकेशंस के निदेशक मंडल ने विजय शेखर शर्मा को दोबारा प्रबंध निदेशक नियुक्त किए जाने को मंजूरी दी थी।
वन 97 कम्युनिकेशंस की 22वीं सालाना आम बैठक (सूचीबद्ध कंपनी के तौर पर पहली) शुक्रवार को संपन्न हुई। यह बैठक इस मायने में अहम थी कि तीन देसी प्रॉक्सी फर्मों ने विजय शेखर शर्मा को कंपनी का दोबारा सीईओ बनाए जाने के प्रस्ताव का विरोध किया था।
सलाहकार फर्मों इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज (आईआईएएस), स्टेकहोल्डर्स एम्पावरमेंट सर्विसेज (एसईएस) और इनगवर्न रिसर्च सर्विसेज ने इस पद के लिए तय किए गए पारिश्रमिक का भी विरोध किया था। शर्मा के पारिश्रमिक यानी वेतन भत्ते को लेकर पेश प्रस्ताव के पक्ष में 94.48 फीसदी मत मिले। अन्य कर्मचारियों के मामले में कंपनी की नीति के उलट उनका वेतन बिना सालाना वेतन बढ़ोतरी के तीन साल के लिए तय किया गया है।
कंपनी ने कहा, उनकी दोबारा नियुक्ति के प्रस्ताव को मिले करीब 100 फीसदी मत कंपनी की अग्रणी स्थिति पर निवेशकों के भरोसे को प्रतिबिंबित करते हैं और यह भी पता चलता है कि वे कंपनी की बढ़त की रफ्तार और लाभ के लक्ष्य को लेकर भरोसा बनाए हुए हैं।
सालाना आम बैठक के दौरान शेयरधारकों ने मधुर देवड़ा को दोबारा अध्यक्ष व ग्रुप सीएफओ बनाए जाने और उनके वेतन भत्ते को मंजूरी दी। शेयरधारकों ने रवि चंद्रा अदुसुमल्ली को निदेशक बनाए रखने पर भी सहमति जताई।
पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, हम शेयरधारकों के समर्थन और कंपनी के नेतृत्व पर उनके भरोसे पर उनका शुक्रिया अदा करते हैं। हम कंपनी को लाभ में ले जाने और लंबी अवधि के लिहाज से शेयरधारकों की वैल्यू सृजित करने को लेकर प्रतिबद्ध बने हुए हैं।