कंपनियां

Servotech Power को मिला 1.2 मेगावाट का कॉन्ट्रैक्ट

Servotech Power बयान के अनुसार, यह ठेका उत्तर प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग तथा उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीएनईडीए) से मिला है।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 07, 2024 | 1:30 PM IST

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स को सौर ऊर्जा भंडारण तथा ग्रिड से जुड़ी प्रणालियों की स्थापना के लिए करीब 10.20 करोड़ रुपये मूल्य का 1.2 मेगावाट का ठेका मिला है।

कंपनी बयान के अनुसार, यह ठेका उत्तर प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग तथा उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीएनईडीए) से मिला है।

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स की निदेशक सारिका भाटिया ने कहा, ‘‘ हम उत्तर प्रदेश में ऊर्जा पहुंच तथा स्थिरता को बढ़ाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग और यूपीएनईडीए के प्रयासों में उनके साथ साझेदारी कर खुश हैं।’’

First Published : August 7, 2024 | 1:30 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)