गर्मियों के आते ही ठंडक पहुंचाने वाले एयरकंडीशनरों (एसी) के बाजार में गहमा-गहमी बढ़ गई है। इस बार पारा के चढ़ते तेवर को देखते हुए एसी कंपनियों को बिक्री में इजाफा होने की उम्मीद है।
कंपनियों के मुताबिक, पिछली बार एसी बाजार की विकास दर 13 फीसदी ही रही थी, जो इस बार बढ़कर 20 फीसदी पहुंच सकता है। वैसे, इस बार स्टार रेटेड एसी की बिक्री जोर पकड़ रही है। इसका मकसद यह है कि लोगों की जेब पर बिजली बिल का ज्यादा बोझ न पड़े।
वीडियोकॉन के अध्यक्ष (एसी कारोबार) प्रबल शेखर ने बताया, ‘बिक्री के लिहाज से मार्च काफी अच्छा रहा है। मार्च में हमने 60 करोड़ रुपये का कारोबार किया। मई-जून में बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है।’
शेखर ने बताया कि इस साल भी पिछले साल की तरह फ्लोरल प्रिंट वाले एसी की मांग है। कंपनी की बिक्री में स्पिल्ट एसी की हिस्सेदारी 75 फीसदी है, इसमें से भी 60 फीसदी हिस्सेदारी प्रीमियम श्रेणी की है।
शेखर ने बताया कि इस सीजन में 1.5 टन के 5 स्टार रेटेड एसी की बिक्री में काफी तेजी आई है। इसकी कीमत 30 हजार रुपये है।’ शेखर ने बताया, ‘पहले जहां ग्राहक अपनी जेब ध्यान में रखकर एसी खरीदता था, वहीं अब बिजली की कम खपत वाले एसी की ज्यादा मांग है।’
सैमसंग की प्रवक्ता ने बताया, ‘एसी कारोबार में 20 फीसदी की तेजी आई है। साल की दूसरी तिमाही में हमें एसी बाजार की विकास दर 40 फीसदी रहने की उम्मीद है। हमने नई शृंखला के तहत 25 नए एसी बाजार में उतारे हैं। ये सभी एसी स्टार रेटेड हैं। हमारी बिक्री में स्पिल्ट एसी की हिस्सेदारी 65 फीसदी है। इस बार हमने 6 लाख एसी की बिक्री करने का लक्ष्य रखा है।’
उन्होंने बताया, ‘लेकिन इस बार 1.5 टन क्षमता वाले 4-5 स्टार रेटेड एसी की बिक्री में तेजी देखने को मिल रही है। इनकी कीमत 27,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये के बीच है।’ एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रमुख (एसी कारोबार) अजय बजाज ने बताया, ‘सभी श्रेणियों के एसी की बिक्री ने जोर पकड़ा है। फिलहाल हमारी बिक्री में स्पिल्ट एसी की हिस्सेदारी 70 फीसदी है।
अजय ने बताया, ‘बाजार में इस बार 25,000 रुपये-30,000 रुपये की कीमत वाले 3-4 स्टार रेटेड एसी की बिक्री बढ़ रही है।’ दिलचस्प बात यह है कि मंदी के बावजूद किस्तों में एसी खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या 15 फीसदी ही है।
कम बिजली खपत वाले एसी की मांग है ज्यादा
कंपनियों के मुताबिक, इस बार एसी बाजार 20 फीसदी की दर से बढ़ेगा
सभी कंपनियां उतार रही हैं स्टार रेटेड एसी के मॉडल
