वित्त राज्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने एडुकॉम्प के स्टॉक की बाजार स्थिति का पता लगाने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड (सेबी) द्वारा जांच किए जाने की बात स्वीकार की है।
हालांकि इस बाबत भारतीय रिजर्व बैंक से जांच को उन्होंने नकार दिया। संसद में पवन बंसल ने कहा, ‘स्टॉक एक्सचेंज में एडुकॉम्प सॉल्यूशन लिमिटेड के शेयरों की खरीद की जांच सेबी कर रही है।
जहां तक रिजर्व बैंक का सवाल है, वह इस तथ्य की कोई जांच नहीं कर रहा है।’ उन्होंने यह भी कहा कि 4 फरवरी को घोषित कंपनी के खाते का निरीक्षण कंपनी मामलों का मंत्रालय कर रहा है।
एडुकॉम्प मामले में यह कदम तब उठाए जा रहे हैं, जब कंपनी पर यह आरोप लगा कि उसने अपने लाभ को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया है और प्रवर्तक अपने शेयरों की स्वयं खरीदारी कर रहे हैं।
एडुकॉम्प के प्रबंध निदेशक और प्रमुख कार्यकारी अधिकारी ने कहा, ‘ मुझे इस बात की खुशी है कि सरकार इस मामले की छानबीन कर रही है, मुझे भरोसा है कि इस मामले में प्राधिकरण मुझे जल्द ही क्लीन चिट देगी।’
