भारतीय स्टेट बैंक की निजी इक्विटी पूंजी शाखा ने स्वच्छ प्रौद्योगिकी और पर्यावरण अनुकूल कारोबारों में निवेश पर बढ़ते जोर के संंबंध में अपने क्लाइमेट फंड का लक्ष्य पांच गुना बढ़ाकर 2,000 करोड़ रुपये कर दिया है।
एसबीआई समूह के अधिकारियों ने कहा कि जलवायु और पर्यावरण पर केंद्रित यह फंड 400 करोड़ रुपये के कोष के साथ शुरू हुआ था। लेकिन जब इसने वचनबद्धता के लिए बाजार से संपर्क किया तो इसे वैश्विक निवेशकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली, जिससे इसके कोष लक्ष्य में वृद्धि हुई।
एसबीआई समूह की कंपनी एसबीआईकैप वेंचर्स, जो इस फंड का प्रबंधन कर रही है, को पहले ही यूरोपीय निवेश बैंक (ईआईबी) से लगभग 215 करोड़ रुपये की वचनबद्धता मिल चुकी है। यह वचनबद्धताओं के लिए जापान और ब्रिटेन के वित्तीय संस्थानों के साथ भी बातचीत कर रहा है। जापानी एजेंसी द्वारा 200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किए जाने की संभावना है।
नीव फंड-2 देश के छोटे और मध्य आकार वाले उद्यमों (एसएमई) में निवेश करेगा और स्वच्छ ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन, कच्चे माल के कुशल उपयोग, पानी तथा सर्कुलर इकॉनोमी परियोजनाओं के लिए समाधान की पेशकश करने वाली कंपनियों को विकास और विस्तार पूंजी प्रदान करेगा। यह फंड देश की नवोन्मेषी और उभरती कंपनियों को इक्विटी या अर्ध-इक्विटी उपकरणों के जरिये उनकी वृद्धि के वित्त पोषण में सक्षम करेगा।
विदेशी निवेशकों के अलावा घरेलू वित्तीय संस्थानों का समूह भी इस नीव-2 फंड में निवेश करने जा रहा है। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने करीब 160 करोड़ रुपये का संकेत दिया है। इस महीने के अंत तक कुल वचनबद्धता 1,000 करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है। एसबीआई ने काफी बड़े आकार की वचनबद्धता दी है, जो तकरीबन 400 करोड़ रुपये (फंड राशि का 20 प्रतिशत) है।
सीएमएस इन्फो सिस्टम्स को 42 फीसदी आवेदन
सीएमएस इन्फो सिस्टम्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को पहले दिन यानी मंगलवार को कुल 42 फीसदी आवेदन मिले। इस आईपीओ की संस्थागत श्रेणी में कोई आवेदन नहीं मिले जबकि धनाढ्य निवेशकोंं के लिए आरक्षित श्रेणी में महज एक फीसदी और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 83 फीसदी आवेदन मिले। सोमवार को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 330 करोड़ रुपये जुटाए थे। गोल्डमैन सैक्स, बीएनपी पारिबा समेत अन्य निवेशकों ने एंकर आवंटन में हिस्सा लिया। बीएस
सोना फिसला, चांदी में मजबूती
रुपये की विनिमय दर में सुधार के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में मंगलवार को सोना 172 रुपये की गिरावट के साथ 47,246 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। उधर, चांदी की कीमत 342 रुपये की तेजी के साथ 60,508 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। भाषा