सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाले जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने आज कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने इस सीमेंट कंपनी में अनिवार्य परिवर्तनीय तरजीही शेयर (सीसीपी) के जरिये 100 करोड़ रुपये का निवेश करते हुए अल्पांश हिस्सेदारी हासिल की है।
कंपनी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन अनिवार्य परिवर्तनीय तरजीही शेयरों का कंपनी के सामान्य शेयरों में परिवर्तन भविष्य में जेएसडब्ल्यू सीमेंट कारोबार के प्रदर्शन और प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के समय निर्धारित मूल्यांकन से जुड़ा होगा।
जेएसडब्ल्यू सीमेंट के निदेशक (वित्त) नरिंदर सिंह काहलों के हवाले से विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘एसबीआई जैसे बैंकिंग साझेदार से निवेश के साथ हमारी वृद्धि एवं विस्तार रणनीति को वित्त पोषित करने से हमें अगले 12 से 18 महीनों में हमारे आईपीओ को बल मिलेगा। हम एसबीआई के साथ लंबी अवधि की साझेदारी की उम्मीद करते हैं क्योंकि हम विश्वस्तरीय सीमेंट उत्पादों की पेशकश करते हुए नए भारत के मजबूत निर्माण की दिशा में काम करते हैं।’
इस पूंजी निवेश से जेएसडब्ल्यू सीमेंट को अपनी मौजूदा 1.4 करोड़ टन क्षमता को बढ़ाकर 2.5 करोड़ टन करने में मदद मिलेगी।
जेएसडब्ल्यू सीमेंट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, ‘हम दिसंबर 2022 में सूचीबद्ध होने की योजना बना रहे है।’
जेएसडब्ल्यू सीमेंट में एसबीआई के निवेश से पहले दो वैश्विक इक्विटी निवेशों- अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट (सिंगापुर में अपनी निवेश इकाई के जरिये) और सिनर्जी मेटल्स इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग- ने इस साल के आरंभ में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
