वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी रेलिगेयर इंटरप्राइजेज ने घोषणा की है कि सौरभ नानावटी कंपनी की परिसंपत्ति प्रबंधन व्यवसाय (एएमसी) के नए प्रमुख होंगे।
रेलिगेयर ने अपने एक बयान में कहा है कि कंपनी ने सौरभ नानावटी को अपने एएमसी बिजनेस का मुख्य कार्याधिकारी नियुक्त करने का निर्णय किया है।
वहीं दूसरी ओर, अजय बग्गा लोटस इंडिया असेट मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी के पद से त्यागपत्र देंगे। मालूम हो कि कंपनी ने पिछले महीने लोटस इंडिया का अधिग्रहण किया था।
रेलिगेयर इंटरप्राइजेज के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक सुनील गोडवानी ने कहा कि सौरभ कंपनी के काम-काज से परिचित हैं और पिछले एक साल से कंपनी के साथ जुडे हुए हैं। नानावटी इससे पहले एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ के मुख्य निवेश अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
