सऊदी अरामको भारत में निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के तेल शोधन एवं रसायन कारोबार में करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग न्यूज ने आज एक खबर में बताया कि दोनों दिग्गज कंपनियों के बीच यह सौदा 20 से 25 अरब डॉलर में हो सकता है।
ब्लूमबर्ग ने घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से बताया कि अगले कुछ हफ्तों के भीतर दोनों पक्ष इस सौदे पर समझौता कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि पूरा सौदा शेयरों में होगा। इससे पहले 2019 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2019 में अपने तेल से लेकर रसायन कारोबार में 20 फीसदी हिस्सेदारी सऊदी अरामको को 15 अरब डॉलर में बेचने की घोषणा की थी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण तेल की कीमतें जमीन पर आने और दुनिया भर में तेल की मांग घट जाने के कारण सौदा अटक गया था। इस साल जून में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी ने उम्मीद जताई थी कि सऊदी अरामको के साथ साझेदारी को इस साल के अंत तक औपचारिक जामा पहनाया जा सकता है।
उन्होंने यह भी कहा था कि अरामको के चेयरमैन यासिर अल-रुमैयां स्वतंत्र निदेशक के तौर पर आरआईएल के बोर्ड का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि इस सौदे के बारे में अरामको से फिलहाल पुष्टिï नहीं हो पाई। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। बहरहाल जानकारों का कहना है कि इस सौदे से रिलायंस की रिफाइनरी के लिए कच्चे तेल की बेरोकटोक आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी।
