तेल उत्पादन करने वाली विश्व की सबसे बड़ी कंपनी सऊदी अरामको की रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के साथ संभावित साझेदारी पर बातचीत जारी है। मॉर्गन स्टैनली ने आज सऊदी अरामको से संबंधित अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि परिसंपत्ति के मूल्य, उद्योग परिदृश्य और मार्जिन के अगस्त 2019 के स्तर पर लौटने के मद्देनजर हमें आय में सुधार का चक्र शुरू होते दिख रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नई ऊर्जा निवेश पर स्पष्टता बढऩे से मल्टीपल्स में सुधार होगा। कैलेंडर वर्ष 2020 के लिए सऊदी अरामको के कॉन्फ्रेंस कॉल ने संकेत दिया है कि रिलायंस के ऑयल टु केमिकल्स (ओ2सी) कारोबार के लिए हस्ताक्षरित गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (एमओयू) के संबंध में संभावित साझेदारी के लिए मौजूदा अवसरों का आकलन करने के लिए रिलायंस संग बातचीत अब भी जारी है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2019 में घोषणा की थी कि अरामको 15 अरब डॉलर के एक सौदे के तहत नई सहायक इकाई रिलायंस ओ2सी में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। लेकिन पिछले साल अप्रैल में तेल की कीमतों में भारी गिरावट के मद्देनजर अरामको इस सौदे को टालने के लिए मजबूर हो गई थी।
हाल में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी नई ऊर्जा योजनाओं को रफ्तार देने के लिए रणनीतिक साझेदारी और नए निवेशकों को अवसर मुहैया कराने के लिए ओ2सी कारोबार को एक अलग सहायक कंपनी के रूप में स्थापित करने की घोषणा की थी।
मॉर्गन स्टैनली ने कहा है, ‘हमें उम्मीद है कि हिस्सेदारी बिक्री संबंधी बातचीत में तेजी आएगी। हमारा मानना है कि उद्योग परिदृश्य में सुधार के साथ मूल्यांकन एवं परिसंपत्ति मूल्य में सुधार अगस्त 2019 के स्तर तक पहुंच चुका है।’
