सत्यम कम्प्यूटर सर्विसेज लिमिटेड ने कहा है कि उसके ग्राहकों का कंपनी में विश्वास अभी भी पूरी तरह से बना हुआ है।
प्रौद्योगिकी एवं बाजार शोध फर्म फॉरेस्टर रिसर्च की ओर से की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सत्यम के प्रवक्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘सत्यम का अपने ग्राहकों से संबंध काफी पुराना और गहरा है। हमें उनके समर्थन और विश्वास को बरकरार रखने के लिए प्रतिक्रियाएं मिली हैं।’
फॉरेस्टर रिसर्च ने कहा था कि खरीदारी और विक्रेता प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को सत्यम कंप्यूटर पर निर्भरता की समीक्षा करने की जरूरत होगी।
फॉरेस्टर रिसर्च ने 30 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट में कहा था कि खरीदारी और विक्रेता प्रबंधन अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि कंपनी के स्वामित्व में बदलाव की स्थिति में उनके पास मजबूत आपात योजनाएं हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि इसकी काफी अधिक संभावना है कि 10 जनवरी, 2009 को निदेशक मंडल की विशेष बैठक के बाद प्रबंधन और प्रशासन में बदलाव होगा।
इन खबरों को दरकिनार करते हुए सत्यम की सलाहकार कंपनी प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (पीडब्ल्यूसी) कंपनी के साथ अपना संबंध जारी रखने पर विचार कर सकती है।