देश की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज लिमिटेड ने वैश्विक मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदाता मोटोरोला के सॉफ्टवेयर विकास केंद्र (एसडीसी) का अधिग्रहण किया है।
सत्यम ने मलेशिया के आईटी हब साइबरजया में मोटोरोला का यह केंद्र खरीदा है। यह सीडीसी कितनी राशि में खरीदा गया है, इसका फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। इस सौदे के इस साल 31 दिसंबर तक पूरा हो जाने की संभावना है।
इस अधिग्रहण सौदे के पूरा हो जाने के बाद मोटोरोला अपने नेटवर्क मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर की विकास सेवाओं के लिए सीधे तौर पर सत्यम से अनुबंध करेगा। दोनों कंपनियों के बीच हुए इस समझौते के तहत इकाई की परिसंपत्तियों समेत सभी 128 कर्मचारी सत्यम के पास आ जाएंगे। इस अधिग्रहण से मलेशिया और पूरे एशिया प्रशांत क्षेत्र में सत्यम की प्रतिस्पर्धा में इजाफा होगा।
विश्लेषकों का कहना है कि जहां इस समझौते से मोटोरोला को खर्च में कमी लाने में मदद मिलेगी। मोटोरोला ने 3000 कर्मचारियों की छंटनी या कंपनी के कामकाज में 4.5 फीसदी की कमी कर 2009 में खर्च में 80 करोड़ डॉलर की कमी लाने की योजना बनाई है। कंपनी ने उत्तरी अमेरिका जैसे अपने मजबूत गढ़ पर अपना ध्यान घटाए जाने की भी योजना बनाई है।
सत्यम की प्रौद्योगिकी ढांचा व्यवसाय इकाई के प्रमुख निशीथ माथुर ने कहा, ‘एसडीसी मोटोरोला के होम एवं नेटवर्क्स मोबिलिटी बिजनेस का एक हिस्सा है और यह नेटवर्क प्रबंधन प्रणाली के विकास के लिए काम करता है। इस रणनीतिक अधिग्रहण से नेटवर्क उपकरण प्रदाताओं और प्रबंधन, मोबाइल सॉल्यूशंस के क्षेत्रों में ऑपरेटरों के लिए सत्यम की ओर से मुहैया कराई जाने वाली उत्पाद इंजीनियरिंग सेवाओं को और मजबूती मिलेगी।’