सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रोनिक्स प्राइवेट लि. ने इस साल घरेलू उपकरणों के बाजार में कम से कम 25 फीसदी बाजार पर अपना कब्जा जमाने की योजना बनाई है।
इसके लिए कंपनी दो करोड़ डॉलर (100 करोड़ रुपये) का निवेश कर रही है। साथ ही, वह अपने उत्पादों की एक नई रेंज भी लेकर आ रही है।
चेन्नई में अपनी 18 नई एसी को लॉन्च करने के मौके पर सैमसंग इंडिया के उप महाप्रबंधक रविंदर जुत्सी ने कहा कि, ‘हमने इस साल एसी की छह लाख इकाइयों को बेचने का लक्ष्य रखा है। यह पिछले साल की चार लाख एसी की बिक्री के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है। इसी के लिए हमने एसी की एक नई रेंज लॉन्च की है।
इससे हमें लोगों तक पहुंचने में आसानी होगी।’ कंपनी की एसी की इस नई रेंज की कीमत स्पिलिट सेगमेंट में 27,990 रुपये से लेकर 35 हजार रुपये के बीच होगी। दूसरी तरफ, विंडो सेगमेंट में इनकी कीमत 16,090 रुपये से लेकर 22,890 रुपये के बीच होगी। इस साल एसी का बाजार 15-20 फीसदी के रफ्तार से बढ़ेगा।
साथ ही, इस साल बाजार का आकार 24 लाख इकाई हो जाएगा, जबकि पिछले साल यह 19-20 लाख इकाई हुआ करता था। गांवों से मांग में आ रहे इजाफे ने भी इस बाजार को बढ़ने में काफी मदद की है। जुत्सी का कहना है कि, ‘गांवों में लोगों की कमाई में आज की तारीख में 3.5 फीसदी का इजाफा हो चुका है।’
