टाटा मोटर्स के वाहनों की बिक्री अप्रैल के दौरान 9.65 फीसदी घटी है। कंपनी के कुल पैसेंजर वाहनों की बिक्री अप्रैल में 13,410 इकाइयों की रही, जो साल भर पहले की समान अवधि में 14,843 थी।
इंडिका विस्टा की प्रतीक्षासूची दो साल लंबी होने के चलते कॉम्पैक्ट इंडिका की बिक्री में 16.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 8,633 इकाई तक पहुंच गई। हालांकि सेडान कार इंडिको की बिक्री में 31.7 फीसदी की गिरावट हुई। अप्रैल में 2,569 इंडिगो बेची गई। यही प्रवृत्ति कंपनी की यूटिलिटी व्हीकल में देखी गई।
सूमो और सफारी की बिक्री में 40 फीसदी की कमी हुई और यह 2,208 इकाई रह गई। कंपनी के व्यावसायिक वाहनों की बिक्री का आंकड़ा देखें तो हल्के वाहनों जैसे टाटा एस और विंगर की बिक्री में 52 फीसदी की जोरदार वृद्धि दर्ज की गई। अप्रैल में इस खंड में कंपनी ने 14,794 वाहने बेचे।
मध्यम और भारी वाहनों की बिक्री में 28 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई और 8,053 वाहन बेचे गए। अप्रैल में वाहनों के निर्यात में 45 फीसदी की कमी होकर महज 1,261 वाहन रह गए।
