यात्रा मंच इक्सिगो का संचालन करने वाली ले ट्रेवेन्यूस टेक्नोलॉजी लिमिटेड को अपने शुरुआती शेयर बिक्री के जरिये 1,600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा हृदय संबंधी उपकरण स्टंट बनाने वाली कंपनी सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज और खाद्य एवं पेय पदार्थ कंपनी केवेंटर एग्रो को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मंजूरी दे दी है।
इन तीन कंपनियों ने अगस्त और सितंबर के बीच आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए थे। सेबी ने 16-17 दिसंबर के दौरान इन कंपनियों को आईपीओ के लिए अवलोकन पत्र दिया था। अवलोकन पत्र जारी करने का मतलब आईपीओ के लिए मंजूरी देना होता है। सेबी के समक्ष दाखिल दस्तावेजों के अनुसार ले ट्रेवेन्यूस टेक्नोलॉजी के आईपीओ में मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 750 करोड़ रुपये के शेयरों को जारी किया जाएगा। कंपनी के निर्गम में 850 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है। वही सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज अपने आईपीओ में 410.33 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करने के साथ शेयरधारकों के 1,089.67 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी।
