डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम ने कहा है कि उसकी गेमिंग सहायक इकाई पेटीएम फस्र्ट गेम्स (पीएफजी) ने क्रिकेट हस्ती सचिन तेंदुलकर को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। तेंदुलकर देश में फैंटेसी यानी काल्पनिक खेलों की दुनिया के बारे में जागरूकता बढ़ाएंगे। फैंटेसी क्रिकेट के अलावा, वह पीएफजी को कबड्डी, फुटबॉल, और बास्केटबॉल समेत अन्य खेलों को बढ़ावा देने में भी मदद करेंगे। कंपनी ने कहा है कि तेंदुलकर के साथ भागीदारी से उसकी पहुंच छोटे शहरों और कस्बों तक बढ़ेगी। पीएफजी की पैतृक कंपनी पेटीएम 16 अरब डॉलर के साथ भारत की सर्वाधिक मूल्यवान यूनिकॉर्न है।
सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘क्रिकेट एक तेजी से लोकप्रिय हो रहा खेल है और हम सब इस गेम के बारे में राय हासिल करना चाहेंगे, जिसमें खिलाड़ी के येन से लेकर खेल रणनीतियां आदि शामिल होंगी।’
