विविध कारोबार करने वाले कोलकाता के आरपी संजीव गोयनका समूह (बानरपीएसजीजी) ने आज देश के 70,000 करोड़ रुपये के पर्सनल केयर बाजार में उतरने की घोषणा की है। एफएमसीजी क्षेत्र की यह दूसरी ऐसी श्रेणी है जहां समूह ने पिछले पांच वर्षों के दौरान दस्तक दी है।
समूह ने 2016 में टू यम्म! नाम से अपने स्नैकिंग ब्रांड की शुरुआत की थी। उसके बाद आरपीएसजीजी ने अपने आरपीजी वेंचर के बैनर तले किराना, फैशन एवं परिधान और आयुर्वेदिक उत्पाद श्रेणियों में विस्तार किया था। कंपनी ने अपने पैकेटबंद फूड कारोबार की तरह पर्सनल केयर ब्रांड- नैचुरली- को भी अपनी एफएमसीजी इकाई गल्टफ्री इंडस्ट्रीज के तहत रखा है जो आरपीजी वेंचर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
आरपीजी में खुदरा एवं एफएमसीजी क्षेत्र के प्रमुख शाश्वत गोयनका के अनुसार, शुरुआत में कंपनी हर्बल-नैचुलर हेयर केयर और स्किन केयर श्रेणियों में अपनी मौजूदगी का विस्तार करेगी। इसकी शुरुआत करते हुए कंपनी ने इन दो श्रणियों में नौ उत्पाद उतारे हैं। इन उत्पादों का वितरण ई-कॉमर्स, चुनिंदा संगठित कारोबार और सामान्य कारोबारी चैनलों के जरिये किया जा रहा है। हालांकि एमेजॉन, फ्लिपकार्ट और नायिका के जरिये इन उत्पादों को देश भर में पहुंचाया जाएगा लेकिन सामान्य तौर पर उसका शुरुआती लक्षित बाजार दिल्ली एनसीआर व कर्नाटक होगा।
पर्सनल केयर बाजार में एचयूएल, गार्नियर, पीऐंडजी, आईटीसी और कई मझोले ब्रांडों से मिलने वाली तगड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच गोयनका अपने उत्पादों को हर्बल श्रेणी में स्थापित करना चाहते हैं। उनका मानना है कि उसमें वृद्धि के लिए काफी गुंजाइश मौजूद है। नए कारोबार से अगले 4 से 5 वर्षों के दौरान सालाना 400 से 500 करोड़ रुपये का राजस्व सृजित होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘पर्सनल केयर क्षेत्र में लड़ाई आसान नहीं है लेकिन हम बड़े पैमाने पर प्रीमियम श्रेणी में प्राकृतिक उत्पादों को उतारेंगे। वर्तमान में उपभोक्ताओं को इन उत्पादों की कीमत तीन गुना अधिक है जिसे हम बदल देंगे।’
