मध्यम आकार की मोटरसाइकिल श्रेणी (250 सीसी से 750 सीसी) की प्रमुख विनिर्माता रॉयल एनफील्ड ने घोषणा की है कि वह अर्जेंटीना में ग्रुपो सिम्पा के साथ साझेदारी में मोटरसाइकिल की स्थानीय असेंबली शुरू करेगी। ग्रुपो सिम्पा 2018 से ही देश में रॉयल एनफील्ड की स्थानीय वितरक है। रॉयल एनफील्ड के आधुनिक इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब वह अपने चेन्नई विनिर्माण संयंत्र के बाहर मोटरसाइकिल की असेंबली और उत्पादन करेगी।
अर्जेंटीना की स्थानीय असेंबली इकाई ब्यूनस आयर्स के कैम्पाना में ग्रुपो सिम्पा के संयंत्र में स्थित होगी। इसकी शुरुआत तीन मोटरसाइकिलों की असेंबलिंग से होगी। कंपनी तीनों मोटरसाकिल मॉडलों- रॉयल एनफील्ड हिमालयन, द इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की असेंबली इस महीने शुरू करेगी।
अर्जेंटीना लैटिन अमेरिका में मध्यम आकार के मोटरसाइकिल का सबसे बड़ा बाजार है। रॉयल एनफील्ड ने मार्च 2018 में अर्जेंटीना में अपने खुदरा कारोबार की स्थापना की थी और उसने अपना पहला स्टोर ब्यूनस आयर्स के विसेंट लोपेज में खोला था। उसके बाद कंपनी ने बाजार में अपने खुदरा नेटवर्क का विस्तार किया और अब अर्जेंटीना में उसके 5 एक्सक्लूसिव स्टोर हैं।
कुल मिलाकर लैटिन अमेरिकी देशों में रॉयल एनफील्ड के 31 एक्सक्लूसिव स्टोर और 40 अन्य खुदरा टचपॉइंट मौजूद हैं।
रॉयल एनफील्ड के सीईओ विनोद के दासारीने कहा, ‘रॉयल एनफील्ड वैश्विक स्तर पर मध्यम आकार की मोटरसाइकिल श्रेणी में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है और वह महत्त्वपूर्ण वैश्विक बाजारों में भी अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान हमने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी मौजूदगी में उल्लेखनीय वृद्धि की है और अब हमारे खुदरा कारोबार की 60 देशों में व्यापक मौजूदगी है। लगातार बढ़ रही मांग को पूरा करने और बाजार में लाभ हासिल करने के लिए अपनी स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए हम एशिया प्रशांत और दक्षिण अमेरिका के प्रमुख बाजारों में स्थानीय असेंबली इकाइयां स्थापित करने की अपनी योजना को आगे बढ़ा रहे हैं। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सबसे पहले हम अर्जेंटीना में सीकेडी असेंबली संयंत्र स्थापित करेंगे।’
लैटिन अमेरिका में रॉयल एनफील्ड के लिए ब्राजील, अर्जेंटीना और कोलंबिया तीन सबसे महत्त्वपूर्ण बाजार हैं। भारत (900 से अधिक डीलरशिप के साथ कंपनी के लिए सबसे बड़ा बाजार) के इतर रॉयल एनफील्ड मोटरसाकिल दुनिया भर के 60 देशों में ग्राहकों तक पहुंचती है। इनमें मिलवॉकी, लंदन, पेरिस, मैड्रिड, बार्सिलोना, मेलबर्न, साओ पाउलो, बोगोटा, मेडेलिन, मैक्सिको सिटी, ब्यूनस आसयर्स, दुबई, बैंकॉक, जकार्ता, मनीला और हो चि मिन्ह सिटी शामिल हैं।
