हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और रॉल्स रॉयस ने मंगलवार को मेक-इन-इंडिया एडोर इंजन के पुर्जों के लिए एक करार किया किया, ताकि रॉल्स रॉयस के रक्षा क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय ग्राहक आधार को मदद मिल सके। इस साझेदारी के जरिये रॉल्स रॉयस का लक्ष्य कई दशकों तक भारतीय ग्राहकों के लिए एडोर इंजनों के विनिर्माण और मदद के लिए एचएएल की मौजूदा क्षमताओं के आधार पर भारत में एडोर इंजन के वास्ते पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना है। बेंगलूरु की कंपनी एचएएल ने एक बयान में यह जानकारी दी।
अंतरराष्ट्रीय सैन्य ग्राहकों और परिचालकों की सहायता करने के लिए एचएएल में एडोर के लिए एक अधिकृत रखरखाव केंद्र स्थापित करने की खातिर एयरो इंडिया 2021 के दौरान रॉल्स रॉयस और एचएएल द्वारा किए गए समझौता ज्ञापन के बाद यह करार किया गया है। एचएएल के मुख्य प्रबंध निदेशक आर माधवन ने कहा कि भारत में एडोर इंजन के लिए मरम्मत और रखरखाव की सेवाओं की मदद करने के 30 से अधिक वर्षों के अनुभव की वजह से एचएएल के पास बड़े रक्षा ग्राहक आधार की सहायता करने की काबिलियत और क्षमता है।
उन्होंने कहा ‘एडोर ग्लोबल आपूर्ति शृंखला के वास्ते पुर्जों की आपूर्ति के लिए यह पहला ऑर्डर है। हम एडोर इंजनों की आपूर्ति शृंखला में प्रमुख भागीदार बनने की योजना बना रहे हैं तथा आगे और ऑर्डर की अपेक्षा हैं। एडोर इंजनों के पुर्जों और एमआरओ की आपूर्ति के लिए वैश्विक बाजार की सेवा करने के वास्ते इस क्षमता के आधार पर हम रॉल्स-रॉयस के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।’
