रोलेक्स रिंग्स ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम का कीमत दायरा 880 रुपये से 900 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह आईपीओ बुधवार को खुलेगा और शुक्रवार को बंद होगा। निवेशक 16 शेयर के लॉट या इसके गुणक में आवेदन कर सकते हैं।
इस पेशकश में 56 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 675 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत होंगे। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर रोलेक्स रिंग्स का बाजार पूंजीकरण 2,451 करोड़ रुपये का होगा। कंपनी में प्रवर्तक की हिस्सेदारी आईपीओ के बाद 59 फीसदी से घटकर 57.54 फीसदी रह जाएगी।
मार्च 2021 में समाप्त वित्त वर्ष में रोलेक्स रिंग्स का शुद्ध लाभ 87 करोड़ रुपये और राजस्व 616 करोड़ रुपये रहा था। रोलेक्स रिंग्स दोपहिया, यात्री वाहन, वाणिज्यिक वाहन, इलेक्ट्रिक वाहन, औद्योगिक मशीन, विंड टरबाइन और रेलवे के लिए हॉट रोल्ड फोज्र्ड ऐंड मशीन्ड बेयरिंग रिंग्स बनाती है।
कंपनी अपने उत्पादों की आपूर्ति कुछ अग्रणी बियरिंग विनिर्माता कंपनियों, टियर-1 सप्लायर से लेकर वैश्विक वाहन कंपनियों व अन्य ओईएम विनिर्माताओंं को भी करती है। कंपनी ने अपना कामकाज 1988 में राजकोट में प्लांट की स्थापना के साथ शुरू किया था। डीआरएचपी के मुताबिक, अभी राजकोट में उसके तीन संयंत्र हैं। रोलेक्स रिंग्स के उत्पादों के पोर्टफोलियो में बेयरिंग रिंग्स, गियर बॉक्स व वाहन कलपुर्जों की विस्तृत रेंज है।