अपने आईपीओ के लिए सौंपे गए डीआरएचपी से पता चलता है कि ट्रैवल टेक्नोलॉजी फर्म ओयो के सर्वाधिक वेतन पाने वाले प्रबंधन अधिकारियों में उसके मुख्य वित्तीय अधिकारी अभिषेक गुप्ता, गैर-कार्यकारी नामित निदेशक आदित्य घोष, और रितेश अग्रवाल शामिल हैं।
वित्त वर्ष 2021 में जहां घोष ने 5.74 करोड़ रुपये का वेतन हासिल किया, वहीं गुप्ता को 7.143 करोड़ रुपये, जबकि अग्रवाल को 1.623 करोड़ रुपये के वेतन का भुगतान किया गया।
अग्रवाल का वेतन पूर्ववर्ती वित्त वर्ष के 21.5 लाख रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2021 में करीब आठ गुना बढ़ा।
डीआरएचपी में कहा गया है, ‘हमारे संस्थापक रितेश अग्रवाल को 21 सितंबर, 2021 को बोर्ड के प्रस्ताव के अनुसार चेयरमैन के तौर पर नियुक्त किया गया था। रितेश अग्रवाल हमारी एक सहायक इकाई ओयो सिंगापुर के वैश्विक मुख्य कार्याधिकारी भी हैं। ओयो सिंगापुर के वैश्विक मुख्य कार्याधिकारी के तौर पर रितेश अग्रवाल की नियुक्ति की मुख्य शर्त 27 जून,2019 को रोजगार समझौते में निर्धारित है, जो रितेश को 1.06 करोड़ रुपये के सकल सालाना पारिश्रमिक के साथ साथ ठहरने, वाहन के लिए खर्च, चालक के लिए खर्च, घरेलू मदद और व्यवसाय संबंधित अन्य खर्च (जैसे यात्रा, आवास सुविधा और दूरसंचार शामिल) का हकदार बनाती है। इसके अलावा, उनका सालाना वेतन 1 जनवरी, 2021 से ओयो सिंगापुर द्वारा बढ़ाया गया था।’
वित्त वर्ष 2021 में, अग्रवाल को ओयो सिंगापुर द्वारा 1.623 करोड़ रुपये का पारिश्रमिक चुकाया गया था।
इंडिगो एयरलाइंस के अध्यक्ष रह चुके घोष को वित्त वर्ष 2021 में 5.740 करोड़ रुपये का वेतन चुकाया गया, जो एक साल पहले के 1.806 करोड़ रुपये से कई गुना ज्यादा है।
ओयो के मुख्य वित्तीय अधिकारी गुप्ता का पारिश्रमिक एक साल पहले के 8.737 करोड़ रुपये से घटकर वित्त वर्ष 2021 में 7.143 करोड़ रुपये रह गया।
