रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के करीब 41.9 करोड़ शेयरों की ट्रेडिंग शुक्रवार से शुरू होगी। ये शेयर पिछले साल 53,124 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के तहत जारी किए गए थे और पिछले महीने आखिरी किस्त के भुगतान के साथ अब ये शेयर पूर्ण चुकता शेयरों में तब्दील हो गए हैं।
आरआईएल का शेयर 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,455.85 रुपये पर बंद हुआ। नए शेयरों की वैल्यू 1.03 लाख करोड़ रुपये है, जो इश्यू प्राइस का करीब दोगुना है। नए शेयरों को शामिल किए जाने के बाद आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 16.6 लाख करोड़ रुपये बैठता है।
देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार पूंजीकरण 13.3 लाख करोड़ रुपये है। बेंचमार्क सेंसेक्स, निफ्टी और वैश्विक सूचकांकों में आरआईएल का भारांक बढऩे की संभावना है क्योंंकि नए शेयर से फ्री-फ्लोट मार्केट कैप में इजाफा हो जाएगा।
एडलवाइस सिक्योरिटीज के प्रमुख (ऑल्टरनेटिव व क्वांटिटेटिव रिसर्च) अभिलाष पगारिया का अनुमान है कि भारांक में बढ़ोतरी से करीब 2,800 करोड़ रुपये का पैसिव निवेश होगा। यह निवेश हालांकि टुकड़ों में होगा क्योंंकि विभिन्न इंडेक्स शेयर के भारांक को दोबारा समायोजित करेंगे।
मुकेश अंबानी की अगुआई वाली कंपनी ने राइट्स इश्यू की कीमत 1,257 रुपये प्रति शेयर तय की थी। यह पेशकश 20 मई, 2020 से 3 जून, 2020 तक खुली थी। शेयरधारकों को मई 2020 व मई 2021 में 314.25-314.25 रुपये चुकाने थे। इसकी अंतिम किस्त 628.5 रुपये का संग्रह पिछले महीने हुआ।
