निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी भारतीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को भी मंदी की वजह से दिवाली का बोनस नहीं देना भारी पड़ रहा है।
मुकेश अंबानी की इस कंपनी वडोदरा स्थित इकाई में बढ़े हुए बोनस का ऐलान नहीं होने से बौखलाए कर्मचारियों ने आज हड़ताल कर दी। दरअसल वडोदरा क्षेत्र के सभी तीन कर्मचारी संगठनों ने कंपनी प्रबंधन से ज्यादा बोनस दिए जाने की मांग की थी। लेकिन उनकी बात को नहीं सुना गया, जिसके बाद संगठनों ने एक दिन की सांकेतिक हड़ताल का ऐलान कर दिया।
भारतीय मजदूर संगठन से संबद्ध आईपीसीएल कर्मचारी संगठन के महासचिव जे पी मजूमदार ने बताया, ‘वडोदरा क्षेत्र के सभी 2,500 कर्मचारियों ने आज काम नहीं किया। इसकी वजह ज्यादा बोनस की उनकी मांग थी।’
आंदोलन करने वाले सभी कर्मचारी इससे पहले सरकारी कंपनी इंडियन पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईपीसीएल) में काम करते थे, जिसका बाद में आरआईएल में विलय हो गया। आरआईएल ने वडोदरा के कर्मचारियों को कुल मिलाकर 47,000 रुपये का बोनस दिया है।
लेकिन मजूमदार ने कहा, ‘लेकिन बोनस में यह रकम हमें मंजूर नहीं है। दरअसल इसमें 15,000 रुपये भी शामिल हैं, जिन्हें काफी समय से चले आ रहे निपटारे के तहत दिया जा रहा है। यह निपटारा 1 जनवरी 2007 से ही लटका हुआ है। इस तरह देखा जाए, तो बोनस की असली रकम सिर्फ 32,000 रुपये हुई। इसके उलट हजीरा में आरआईएल के कर्मचारियों को 72,000 रुपये बतौर बोनस दिए जा रहे हैं।’
मजूमदार ने इसका विरोध करते हुए कहा, ‘यह सरासर भेदभाव है। हम उतना ही बोनस चाहते हैं, जितना हजीरा के कर्मचारियों को दिया गया है।’ तीनों कर्मचारी संगठनों की संयुक्त संघर्ष समिति ने प्रबंधन को नोटिस दिया था। लेकिन बातचीत के बावजूद प्रबंधन और समिति किसी समझौते तक नहीं पहुंच पाईं। इसी के बाद आज एक दिन की हड़ताल की गई।