शेयर कीमतों में भारी तेजी की वजह से टाटा समूह के स्वामित्व वाली रिटेलर कंपनी ट्रेंट बुधवार को बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष-100 कंपनियों की सूची में शामिल हो गई। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 50,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
लाइफस्टाइल अपैरल व्यवसाय में शानदार प्रदर्शन के अलावा, उभरते सेगमेंटों में अच्छी तेजी और जनरल मर्केंडाइज इकाई स्टारबाजार में मजबूत रुझान अप्रैल-जून तिमाही के लिए अन्य सकारात्मक बदलाव थे।
पहली तिमाही में मजबूत वित्तीय परिणाम के बाद, ब्रोकरों ने वित्त वर्ष 2023 और 2023-24 के लिए कंपनी के लिए परिचालन और शुद्ध लाभ अनुमान 9 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। वे स्टोरों की संख्या में वृद्धि और नकदी में सुधार को देखते हुए कंपनी की संभावनाओं को लेकर आशान्वित हैं। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों के दौरान गिरावट से पहले यह शेयर जुलाई के बाद से करीब 22 प्रतिशत चढ़ चुका था। इसमें और तेजी सभी खंडों में व्यवसाय बढ़ाने और मार्जिन में सुधार लाने की कंपनी की क्षमता पर निर्भर करेगी।
जहां कई अपैरल रिटेलरों ने मजबूत वित्तीय परिणाम दर्ज किए हैं, वहीं ट्रेंट का प्रदर्शन बेहद आकर्षक था। महामारी-पूर्व आधार पर स्टैंडएलॉन राजस्व पांच गुना बढ़ा और वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही या कोविड-पूर्व स्तरों के मुकाबले रिकवरी 215 प्रतिशत पर रही। यह पेंटालूंस जैसे प्रतिस्पर्धियों से अलग थी। पेंटालूंस ने 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। तिमाही आधार पर भी उपभोक्ता धारणा में सुधार की मदद से राजस्व वृद्धि 39 प्रतिशत रही।
न्यून आधार को देखते हुए (जब तीन वर्षीय औसत दर आधार पर देखा जाए) भी वृद्धि 29 प्रतिशत पर रही जो सभी फैशन रिटेलरों में सर्वाधिक थी। ऐम्बिट कैपिटल के अनुसार, पेंटालूंस ने 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
तीन साल की अवधि के दौरान वृद्धि को स्टोर खुलने की तेज रफ्तार और वेस्टसाइड में वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही के मुकाबले 24 प्रतिशत की लाइक-फॉर-लाइक वृद्धि से मदद मिली। इस फॉर्मेट का कुल राजस्व में 72 प्रतिशत से ज्यादा का योगदान है।
फैशन सेगमेंट (वेस्टसाइड/जूडियो) ने वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में अपना सर्वाधिक तिमाही राजस्व दर्ज किया।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषकों भरत छोदा और चिराग सिधवा का अनुमान है कि वेस्टसाइड ने वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में पहली बार 1,000 करोड़ रुपये प्रति तिमाही राजस्व का आंकड़ा पार किया है और 13,500 रुपये प्रति वर्ग फुट का सालाना राजस्व दर्ज किया। यह औसत दर के मुकाबले 28 प्रतिशत अधिक था।
टियर-2 और 3 शहरों में मजबूत स्वीकार्यता को देखते हुए जूडियो तेजी से बढ़ी है और उसके स्टोरों की संख्या तथा राजस्व में पिछले तीन साल के दौरान 6 गुना इजाफा दर्ज किया गया। कंपनी की वृद्धि को जिन श्रेणियों से अच्छी मदद मिलने की संभावना है, उनमें ब्यूटी एंड पर्सनल केयर, इनरवियर, और फुटवियर का स्टैंडएलॉन राजस्व का 15 प्रतिशत से ज्यादा का योगदान रहा है।
पूरे देश में अब कंपनी के 450 फैशन स्टोर हैं, जो कोविड-पूर्व संख्या के मुकाबले दोगुना से अधिक हैं। प्रबंधन ने संकेत दिया है कि नए जोड़े गए स्टोरों का प्रदर्शन उत्साहजनक रहा है और उम्मीद के अनुरूप है।
जहां राजस्व में भी अच्छी वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन ऊंची उत्पादन लागत और खर्च से मुनाफा प्रभावित हुआ। कंपनी के सकल मार्जिन पर दबाव उम्मीद से काफी ज्यादा था, क्योंकि जहां एक साल पहले की तिमाही के दौरान इसमें 430 आधार अंक की कमी दर्ज की गई, वहीं तिमाही आधार पर 49.3 प्रतिशत के साथ यह मार्जिन सपाट बना रहा। यह गिरावट जूडियो (कंपनी की फैशन इकाई) स्टोरों की ऊंची भागीदारी की वजह से भी दर्ज की गई थी। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि कम सकल मार्जिन जूडियो फॉर्मेट में सीमित कीमत वृद्धि की वजह से हो सकता है, क्योंकि यह कपास कीमतों में बड़ी तेजी के बावजूद प्रतिस्पर्धी कीमत बिंदुओं (500 रुपये से कम) के साथ महत्वपूर्ण उत्पाद बना हुआ है।
हालांकि परिचालन लाभ अनुमान के मुकाबले अधिक था, लेकिन राजस्व प्रदर्शन को देखते हुए 18.4 प्रतिशत पर मार्जिन अनुमानों की तुलना में 100 आधार अंक अधिक था। कंपनी ने एक साल पहले परिचालन नुकसान दर्ज किया था और तिमाही आधार पर उसका मार्जिन 550 आधार अंक अधिक रहा था।
ट्रेंट और ब्रिटिश रिटेलर टेस्को पीएलसी का 50:50 भागीदारी वाले संयुक्त उपक्रम ट्रेंट हाइपरमार्केट ने वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही के दौरान 18 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की, वहीं इस बार जून तिमाही में उसने सर्वाधिक राजस्व दर्ज किया है।
कई ब्रोकरों ने कंपनी के लिए ‘खरीदें’ रेटिंग दी है। ऐक्सिस कैपिटल का मानना है कि कंपनी वेस्टसाइड में सफलता की मदद से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। निवेशकों को निवेश के लिए बेहतर मौके का इंतजार करना चाहिए।
