दिवाली की घड़ी ज्यों-ज्यों नजदीक आती जा रही है, रिटेल, मिनी हाइपरमार्केट, एपेरेल होटल क्षेत्र से जुड़ी कई कंपनियां अपने उत्पादों पर ग्राहकों के लिए तोहफों और ऑफरों की घोषणा कर रही हैं।
विशाल रिटेल लिमिटेड हो या वी मार्ट, जेपी होटल्स हो या डी मार्ट सबने इस दिवाली को खास बनाने के लिए बहुत सारे ऑफर देने की तैयारी कर ली है। कैंटाबिल इंटरनेशनल लिमिटेड ने पूरे देश के अपने सारे स्टोर पर हर प्रकार के परिधानों पर फ्लैट 50 प्रतिशत + 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है।
उधर वी मार्ट रिटेल लिमिटेड ने मेन्स वियर पर एक की खरीद पर दूसरा मुफ्त में देने की घोषणा की है। दिवाली के खास मौके को देखते हुए लेडीज वियर की भी सस्ती रेंज बाजार में लॉन्च की गई है। घरेलू जरूरतों के सामानों में भी काफी छूट दी गई है। इसके अलावा कंपनियों ने गिफ्ट वाउचर स्कीम को भी बुधवार से लॉन्च कर दिया है।
एपेरेल और होम मार्ट 5000 रुपये तक की खरीदारी पर 500 रुपये, 7500 रुपये की खरीदारी पर 900 रुपये और 10,000 रुपये की खरीदारी पर 1500 रुपये का गिफ्ट वाउचर दे रही है। विशाल रिटेल लिमिटेड के ग्रुप अध्यक्ष अंबीक खेमका ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि दिवाली के मौके पर परिधानों और किराना आइटमों की खरीदारी काफी अधिक होती है। इसलिए इस पर अगर आकर्षक ऑफर दिया जाता है, तो ज्यादा फायदा होता है।
कैंटाबिल इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विजय बंसल ने कहा, ‘दिवाली के मौके पर ही सालाना बिक्री की 30 – 40 फीसदी बिक्री होती है। इसलिए हम आकर्षक ऑफरों के जरिये ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने की कोशिश करते हैं।’
इसके अलावा दिवाली के मौके पर जेपी होटल्स गु्रप ने कई तरह के गिफ्ट हैंपर्स दे रहा है। इन गिफ्ट हैंपरों के नाम रॉयल एमपेरर, क्लासिक, इंपीरियल, रॉयल ऑर मोनार्क हैं, जिसमें चॉकलेट, कुकीज, दीया, सिक्के, स्पार्कल कैंडीज, ऑल्मंड और केक को शामिल किया गया है।
डॉल्फिन ग्रुप ऑफ कंपनीज की सहयोगी डी मार्ट एक्सक्लुसिव ने भी कई तरह के गिफ्टों की घोषणा की है। इन गिफ्ट आइटमों में लैंप, पोर्सलिन टे्र, सर्विंग बाउल्स, टिश्यू बॉक्स, स्टर्लिंग सिल्वर आदि को शामिल किया गया है। डॉल्फिन मार्ट के अध्यक्ष के वी रॉव ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘दिवाली के मौके पर परंपरागत और आधुनिकता को फ्यूजन किए गए उपहारों की काफी मांग होती है।’