भारतीय अक्षय ऊर्जा कंपनी रीन्यू पावर की सूचीबद्ध मूल कंपनी रीन्यू एनर्जी ग्लोबल पीएलसी ने नैसडेक में सूचीबद्ध होने के छह महीने के भीतर ही 25 करोड़ डॉलर के शेयरोंं की पुनर्खरीद का ऐलान किया है।
एक्सचेंज को भेजी सूचना में रीन्यू ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने ए क्लास साधारण शेयरों की पुनर्खरीद के लिए 25 करोड़ डॉलर के पुनर्खरीद कार्यक्रम को अधिकृत किया है। एक्सचेंज को भेजी सूचना पर बिजनेस स्टैंडर्ड ने भी नजर डाली है।
रीन्यू के शेयर की कीमत अगस्त 2021 की सूचीबद्धता कीमत 11 डॉलर से घटकर अभी 6.26 डॉलर रह गई है। इस अवधि में शेयर दिसंबर 2021 में घटकर 5.06 डॉलर पर आ गई थी।
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज ने हालिया नोट में कहा है, शेयर पुनर्खरीद रीन्यू पावर के लिए क्रेडिट निगेटिव है। शेयरधारकोंं के अनुकूल इस कदम का क्रेडिट इंपेक्ट कितना पड़ेगा यह इस बात पर निभर करेगा कि रीन्यू घोषित रकम के मुताबिक पूरा खर्च करेगी या नहीं और अगर इस पहल को प्रबंधन ने नकदी की स्थिति में सुधार के लिए पहचाना है तो इसे समय पर कामयाबी के साथ क्रियान्वित करना होगा।
कंपनी ने कहा कि शेयर पुनर्खरीद का वित्त पोषण सोलर रूफटॉप पोर्टफोलियो की हालिया बिक्री से मिली नकदी के जरिए होगा।
