देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में लगभग सपाट रहा। ईंधन निर्यात पर कर और कमजोर रिफाइनिंग मार्जिन से कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ा है।
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज को सितंबर में समाप्त तिमाही में 13,656 करोड़ रुपये का संचयी शुद्ध मुनाफा हुआ। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 13,680 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 24 फीसदी घटा है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 17,955 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल और विमानन ईंधन के निर्यात पर 1 जुलाई से विंडफॉल कर लगाए जाने से कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ है। विंडफॉल कर नहीं होने से रिलायंस का मुनाफा 20 फीसदी अधिक हो सकता था।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अप्रत्याशित लाभ कर (विंडफॉल कर) मद में कंपनी को 4,039 करोड़ रुपये चुकाने पड़े।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 32.4 फीसदी बढ़कर 2,53,497 करोड़ रुपये रही। एबिटा में सालाना आधार पर 14.5 फीसदी का इजाफा हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी
ने कहा, ‘हमारा ऑयल-टू-केमिकल (ओ2सी) कारोबार का प्रदर्शन कमजोर मांग और रसायन उत्पादों की कम मार्जिन के माहौल को दर्शाता है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी के उपभोक्ता कारोबार का प्रदर्शन बेहतर रहा है और यह हर तिमाही कीर्तिमान कायम कर रहा है।
आरआईएल समूह की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 4,518 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 3,528 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में रिलायंस जियो की आय 20.2 फीसदी बढ़कर 22,521 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 18,735 करोड़ रुपये थी।
अंबानी ने कहा, ‘जियो के ग्राहकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और डिजिटल सेवाओं की मांग भी बढ़ रही है। जियो ने चरणबद्ध तरीके से 5जी सेवाओं की शुरुआत कर दी है।’
ग्राहकों की संख्या के आधार पर देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का प्रति ग्राहक औसत मासिक आय दूसरी तिमाही में बढ़कर 177.2 रुपये रही, जो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 175.7 रुपये प्रति माह थी। जियो के कुल ग्राहकों की संख्या 42.76 करोड़ पहुंच गई है।
रिलायंस की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल में भी सुधार हुआ है। समीक्षाधीन तिमाही में इसने 751 नए स्टोर जोड़े हैं। रिलायंस रिटेल का सितंबर तिमाही में रिलायंस रिटेल का शुद्ध मुनाफा 36 फीसदी बढ़कर 2,305 करोड़ रुपये रहा।
इस दौरान कंपनी का एबिटा 75.9 फीसदी बढ़कर 4,286 करोड़ रुपये रहा। समीक्षाधीन तिमाही में रिलायंस रिटेल की आय 4.9 फीसदी बढ़कर 64,920 करोड़ रुपये रही।
