रिलायंस रिटेल की अनुषंगी रिलायंस रिटेल ने बेंगलूरु में प्रीमियम और लाइफस्टाइल स्टोर अजोर्ट की शुरुआत की है। कंपनी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि इसमें प्रीमियम अंतरराष्ट्रीय और समकालीन भारतीय फैशन से संबंधित व्यापार होंगे और इसमें विदेशी और भारतीय वस्त्र, जूते, फैशन के सामान, घर, सौंदर्य और बहुत कुछ होगा।
बेंगलूरु में शुरू हो रहे पहले अजोर्ट स्टोर का क्षेत्रफल 18,000 वर्ग फुट का होगा। यह रिलायंस रिटेल के फैशन और लाइफस्टाइल का सबसे नया पोर्टफोलियो होगा, जो सभी तरह के उपभोक्ता सेगमेंट तक पहुंचने के लिए विभिन्न उत्पादों की पेशकश कर रही है।
रिलायंस रिटेल के मुख्य कार्याधिकारी (फैशन और लाइफस्टाइल) अखिलेश प्रसाद ने कहा कि मझोला प्रीमियम फैशन खंड सबसे तेजी से बढ़ते उपभोक्ता क्षेत्रों में से एक है। नई पीढ़ी अंतरराष्ट्रीय और समकालीन भारतीय फैशन की मांग कर रही है और यह मांग तेजी से बढ़ रही है।
नए स्टोर प्रारूप में कई तकनीकी आधुनिकताओं, जैसे स्मार्ट ट्रायल रूम, नए फैशन को देखने के लिए फैशन डिस्कवरी स्टेशन, अंतहीन गलियारे और सेल्फ-चेकआउट कियोस्क को शामिल किया गया है। कंपनी आने वाले महीनों में प्रमुख बाजारों में अपने स्टोर का विस्तार करेगी।
गुरुवार को रिलायंस स्टोर ने अपने फैशन और लाइफस्टाइल का डिपार्टमेंटल स्टोर फार्मैट ‘रिलायंस सेंट्रो’ भी पेश किया।
