मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने फाइनेंशियल सर्विस के लिए एक अलग यूनिट बनाने का ऐलान किया है। इसके बाद फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े कारोबार को स्टॉक पर लिस्ट किया गया है। अभी तक रिलायंस के फाइनेंसियल से जुड़े बिजनेस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट से कारोबार कर रहा है जिसे अब जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के नाम से एक अलग यूनिट बना दिया जाएगा।
1300 से अधिक का टर्नओवर
आंकड़े के मुताबिक रिलायंस के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस का मार्च 2022 तक 1,387 रुपये है। यह फाइनेंशियल सर्विसेज के कुल टर्नओवर का 0.3 प्रतिशत के बराबर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बयान के मुताबिक आरआईएल के शेयरहोल्डर्स को हर शेयर के बदल जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का एक शेयर मिलेगा।
क्या है मामला
नया जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ग्राहकों और व्यापारियों को पूंजी की आपूर्ति करेगा।पर्याप्त मात्रा में पूंजी की उपलब्धता से इंश्योरेंस, पेमेंट्स, डिजिटल ब्रोकिंग और एसेट मैनेजमेंट जैसे फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े वर्टिकल को कम-से-कम अगले तीन साल तक विकसित करने में मदद मिलेगी।